मेरठ मेडिकल कॉलेज की लापरवाही, कोरोना शवों की अदला-बदली, अंतिम संस्कार के दौरान खुली पोल

हिमा अग्रवाल
रविवार, 6 सितम्बर 2020 (20:18 IST)
मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना लाशों की अदला-बदली का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मेरठ मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही ने 2 परिवारों की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है, लाश बदलने का पता अंतिम संस्कार के दौरान चेहरा देखने पर पता चला। पीड़ित परिवार ने मेरठ प्रशासन को घटना की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम ने मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही की जांच के लिए एक टीम गठित करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा जबकि मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने जांच का जिम्मा तीन प्रोफेसरों को सौंपा है।

मामला गाजियाबाद जिले से जुड़ा है। थाना मोदीनगर के रहने वाले गुरु वचन लाल को तबीयत खराब होने के चलते मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इसी दौरान पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं।

शनिवार शाम को मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान गुरु वचन की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव पैक करके दे दिया गया। इस कोरोना पेशेंट के परिवार का कहना है कि पैकिंग शव पर गुरु वचन मोदीनगर लिखा हुआ था। साथ ही पैकिंग पर लिखा हुआ था कि शव को चेहरा देखने के लिए न खोलें। 

आज सुबह 8.30 बजे जब शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो परिजनों ने अचानक से शव का चेहरा देखा, तो वे हैरान रह गए, क्योंकि वह शव गुरु वचन लाल का नहीं था। तुरंत मेरठ प्रशासन को सूचना दी गई। मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और सीएमओ डॉक्टर राजकुमार को जांच टीम गठित कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
ALSO READ: CoronaVirus India Update : भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 90,633 नए मामले, मृतक संख्या 70,000 पार
डीएम ने कहा जांच के उपरांत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने भी इस गड़बड़ी की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
ALSO READ: Coronavirus Prevention Tips : नल और दरवाजे के हैंडल्स भी हो सकते हैं खतरनाक, ऐसे करें साफ
मोदीनगर के रहने वाले गुरु वचन लाल के परिवार के लोगों का कहना है कि जब घटना की जानकारी मेडिकल कॉलेज स्टाफ को दी तो, उन्होंने अपनी गलती मानने की जगह उल्टा पीड़ित परिवार को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि जब शव खोलने से मना किया था तो खोला क्यों? मेडिकल कॉलेज की लापरवाही और उसके बाद धमकाने की हिमाकत को देखकर यही कहा जा सकता है कि पहले चोरी, फिर सीनाजोरी।

मेरठ मेडिकल कॉलेज में लापरवाही की ये कोई पहली घटना नहीं है। मेडिकल में कभी उपचार न मिलने पर मरीज की तड़प-तड़प कर मौत होती है, तो कभी शव के स्ट्रेचर पर मरीजों को खाना परोसा जाता है। इतना ही नही कोविड जांच के सैंपल लैब से बंदर लेकर भाग जाते हैं। अब तो मेरठ मेडिकल कॉलेज की लापरवाही की हद ही हो गई, कोरोना शवों को ही बदल दिया।
प्रशासन और मेडिकल प्राचार्य भले ही कितनी जांच कमेटी गठित कर दें। जांच रिपोर्ट के बाद गाज तो छोटी ही मछली पर गिरती है, बड़ी मछली दाना चट कर साफ निकल जाती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख