नेस वाडिया ने कहा, जरूरी लोग ही 'बायो बबल' का हिस्सा होना चाहिए...

Webdunia
गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (19:16 IST)
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने गुरुवार को कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स दल में आए कोविड-19 पॉजिटिव मामले 8 में से किसी भी फ्रेंचाइजी में आ सकते थे और वे चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बायो-बबल में केवल वही लोग होने चाहिए जिनका खिलाड़ियों के साथ होना सचमुच जरूरी हो।

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) दल के दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्यों को पिछले हफ्ते वारयस के लिए पॉजिटिव पाया गया, जिससे महामारी के बीच संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं।

वाडिया ने कहा, सीएसके घटना ने हमें बताया कि यह किसी के साथ भी हो सकता है, जबकि सभी एहतियात बरते जा रहे हैं इसलिए हमें बायो-बबल प्रोटोकॉल का और अच्छी तरह सख्ती से पालन करना चाहिए। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि केवल वे ही बबल का हिस्सा हों जिनका खिलाड़ियों के साथ होना सचमुच जरूरी है।

फ्रेंचाइजी के गैर खिलाड़ी और गैर कोचिंग स्टाफ में टीम परिचालन प्रबंधक और सोशल मीडिया विशेषज्ञ शामिल हैं। फोटो शूट के दौरान क्रिकेटरों को मार्केंटिंग स्टाफ के साथ भी समय बिताना पड़ता है जो 19 सितंबर से शुरू हो रही लीग के करीब ही होंगे।
ALSO READ: IPL 2020 : ...तो क्या सुरेश रैना की आईपीएल छोड़ने की यह वजह थी
टीमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मालिकों को भी बायो-बबल में प्रवेश की अनुमति है, इनमें से ज्यादातर यूएई नहीं पहुंचे हैं लेकिन मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) उल्लंघन के कारण उन्हें भी सात दिन के पृथकवास में जाना पड़ सकता है। बीसीसीआई एसओपी के अनुसार, टीमों के बाहर के स्टाफ की संख्या, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों की संख्या को न्यूनतम तक सीमित रखना चाहिए।
ALSO READ: BCCI ने ‘अनअकैडमी’ को आईपीएल का अधिकारिक साझीदार बनाया
जब उनसे पूछा गया कि वे टूर्नामेंट के लिए जाएंगे तो वाडिया ने कहा, मैंने अभी फैसला नहीं किया है लेकिन मैं सामान्य रूप से ज्यादा खिलाड़ियों से बातचीत नहीं करता। मैंने अभी तक अनिल कुंबले (मुख्य कोच) से दो बार बात की है कि क्या चल रहा है। उन्होंने कहा, मैं जूम या अन्य किसी ऑनलाइन मंच पर बात करने में ज्यादा सहज हूं।
ALSO READ: IPL ने जारी किया नया लोगो ड्रीम 11 आईपीएल
वाडिया ने कहा कि सीएसके में पॉजिटिव मामले आने से चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि यूरोपीय फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में भी बहाली के बाद कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए थे। यहां तक कि एनबीए खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं।
उन्होंने कहा, बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य प्रोटोकॉल लगाई है। अगर आप फुटबॉल लीग को देखो तो शुरू में मामले सामने आए और फिर सबसे ज्यादा एहतियात बरती गई। मुझे नहीं लगता कि लोगों को बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत है। जैसे हम आगे बढ़ेंगे चीजें बेहतर होंगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, 'डीपटेक भारत 2025' की दिशा में बढ़ेगा यूपी

पुतिन का डबल गेम, पाकिस्तान से बढ़ा रहे हैं दोस्ती, क्यों बढ़ रही है भारत की चिंता?

मुख्‍यमंत्री योगी के निर्देश पर नगर निगमों में चला 12 घंटे का स्पेशल ऑपरेशन

anti conversion law in india: जबरन धर्मांतरण पर अब सख्त कानून, जानिए 'लव जिहाद' और 'धोखे से शादी' पर राज्यों में क्या है सजा का प्रावधान

सबसे अधिक राजस्व मामले निस्तारित कर लखनऊ अव्वल, जनपदीय न्यायालयों में जौनपुर ने मारी बाजी

अगला लेख