फिर नाइट कर्फ्यू के मुहाने पर पहुंचा इंदौर, विधानसभा के बजट सत्र पर भी कोरोना का साया !

इंदौर में गुरुवार को रिकॉर्ड 219 नए मरीज आए सामने

विकास सिंह
शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (09:25 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर डराने लगी है। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित और लंबे समय तक हॉटस्पॉट रहे इंदौर में एक बार नए मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को इंदौर में 219 नए केस सामने है जो इस साल अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इंदौर में लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के बाद आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक होने जा रही है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

वहीं इंदौर में लगातार मामले बढ़ने के बाद अब सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर भी फैसला कर सकती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और इंदौर में कोरोना के केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने पर नाइट कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। ऐसे में अब जब इंदौर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है तब नाइट कर्फ्यू पर फैसला हो सकता है।
 

वहीं अगर राजधानी भोपाल की बात करें तो गुरुवार को भोपाल में कोरोना के नए केसों में कुछ कमी देखी गई और कुल 52 नए मरीज पाए गए। राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन लगातार लोगों से  मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है। लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रशासन बड़े स्तर पर रोको-टोको अभियान चला रहा है।   

बजट सत्र पर कोरोना का साया- वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा भी संक्रमण की चपेट में आ गए है। दो दिन में दो विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब विधानसभा के बजट सत्र पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है।

विधायकों के पॉजिटिव होने के बाद अब 15 मार्च से विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने पर सख्ती बरतने के साथ स्क्रीनिंग के बिना किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के मुताबिक अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है और किसी को थोड़ा सा लक्षण होने पर वह तो तुरंत अपने टेस्ट कराए और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख