भारत में 4 राज्य ऐसे भी हैं, जहां Coronavirus से एक भी मौत नहीं हुई

Webdunia
शुक्रवार, 26 जून 2020 (18:53 IST)
नई दिल्ली। कोरोना के कहर से लगातार हो रही मौतों के बीच एक अच्छी खबर भारत सरकार ने शुक्रवार को दी है। सरकार ने कहा कि देश में चार राज्य मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम ऐसे हैं, जहां अब तक कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है और पूर्वोत्तर क्षेत्र में इसके मामलों की संख्या देश के बाकी हिस्सों की तुलना में कम है।
 
सरकार ने यह भी कहा कि 8 पूर्वोत्तर राज्यों में जांच सुविधाओं और समर्पित कोविड-19 अस्पतालों की कमी से शुरुआत में इस खतरनाक वायरस के खिलाफ लड़ाई में बाधा आयी लेकिन उसके बाद से आधारभूत ढांचा मजबूत किया गया है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी तक की स्थिति के अनुसार वहां ठीक हुए मरीजों की संख्या 5715 है, जो कि उपचारित मरीजों की संख्या 3731 से कम है। पूरे क्षेत्र में मृतक संख्या 12 है।
 
मंत्रालय ने कहा कि महामारी के खिलाफ पूरे देश में लड़ाई एक सामूहिक और समेकित प्रयास रहा है और केंद्र ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में चिकित्सकीय देखभाल ढांचे को मजबूती प्रदान करने में सक्रिय एवं मजबूत समर्थन दिया है।
 
मंत्रालय ने कहा, ‘पूर्वोत्तर राज्यों में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई जिससे प्रभावित हुई उनमें जांच सुविधाओं की कमी शामिल थी। हालांकि आज स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए केंद्र द्वारा ध्यान दिये जाने से क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र में 39 जांच प्रयोगशाला और निजी क्षेत्र में तीन जांच प्रयोगशालाएं हैं।’
असम में सार्वजनिक क्षेत्र की 10 और दो निजी प्रयोगशालाएं, मेघालय में 6 सार्वजनिक क्षेत्र की प्रयोगशालाएं और एक निजी प्रयोगशाला है। नागालैंड में 13 जांच प्रयोगशालाएं, अरुणाचल प्रदेश में तीन, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम में दो-दो और त्रिपुरा में कोविड-19 की एक जांच प्रयोगशाला है।
 
मंत्रालय ने कहा, ‘पूर्वोत्तर राज्यों में समर्पित कोविड-19 अस्पताल, कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र और कोविड-19 देखभाल केंद्रों की काफी कमी थी। केंद्र की मदद से सभी आठ राज्यों में स्वास्थ्य देखभाल आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया गया है।’ अब वहां 1518 समर्पित कोविड-19 स्वास्थ्य इकाइयां हैं, जिसमें 60 अस्पताल, 360 स्वास्थ्य केंद्र और देखभाल केंद्र शामिल हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, केंद्र सरकार ने आईसीयू बेड, पृथक बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति वाले बेड और वेंटीलेटर की संख्या बढ़ाने में 8 राज्यों को सहयोग किया। इसने कोविड-19 मामलों के प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
असम में 67,833 पृथक बेड, 1,841 ऑक्सीजन आपूर्ति बेड और 598 आईसीयू बेड और 350 वेंटिलेटर हैं। अरुणाचल प्रदेश में 1,998 पृथक बेड, 178 ऑक्सीजन आूपर्ति वाले बेड और 60 आईसीयू बेड और 16 वेंटिलेटर हैं। केंद्र ने इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों को एन95 मास्क, पीपीई किट और हाईड्राक्सीक्लोरोक्वीन दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए भी सहयोग किया।
अभी तक की स्थिति के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 121 उपचारित मरीज हैं जबकि 38 ठीक हो गए हैं। राज्य में शुक्रवार कोविड-19 से पहली मौत हुई। असम में 2,279 उपचारित मामले हैं, 4,033 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 9 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है।
 
वर्तमान में मणिपुर में उपचारित मामले 702 हैं जबकि 354 मरीज ठीक हो गए हैं। मेघालय में 3 उपचारित मामले हैं जबकि 42 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। त्रिपुरा में 1,019 मरीज ठीक हो गए हैं 270 का इलाज चल रहा है और एक मरीज की मौत हुई है। नागालैंड में 195, मिजोरम में 115 और सिक्किम में 46 उपचारित मामले हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या टैरिफ पर ढीले पड़े Donald Trump के तेवर, SCO समिट के बाद पोस्ट कर किया बड़ा दावा

E20 Petrol को लेकर क्यों मचा है बवाल, Supreme Court ने क्या कहा, माइलेज और वारंटी को लेकर उद्योग जगत का बयान

Rahul Gandhi : Atom Bomb से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, BJP के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, पटना में दहाड़े राहुल गांधी

SCO Summit : 10 मिनट तक पुतिन कार में करते रहे PM मोदी का इंतजार, जानिए दोनों नेताओं के बीच की सीक्रेट टॉक, क्या ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ बना कोई प्लान

अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

सभी देखें

नवीनतम

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

मोहन कैबिनेट ने 2 हजार 935 करोड़ के इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड और उज्जैन में 371 करोड के रेलवे ओवर ब्रिज को दी मंजूरी

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

Abhinav Arora: कथा बांचने वाले रीलबाज अभिनव अरोड़ा घूम रहे करोड़ों की पोर्शे कार में, जमकर मिली माया, राम जी का पता नहीं

अगला लेख