Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात हाईकोर्ट का रेमडेसिविर वितरण अभियान को लेकर रुपाणी सरकार को नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात हाईकोर्ट का रेमडेसिविर वितरण अभियान को लेकर रुपाणी सरकार को नोटिस
, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (23:11 IST)
अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल और विजय रुपाणी सरकार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद और इसके वितरण के संबंध में मंगलवार को नोटिस जारी किए।रेमडेसिविर इंजेक्शन संक्रमण के उपचार में काम आता है। दरअसल राज्य भाजपा ने पार्टी के सूरत कार्यालय से इंजेक्शन की 5 हजार शीशियां नि:शुल्क बांटने का अभियान 10 अप्रैल से शुरू किया था।

 
विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने इस संबंध में याचिका दाखिल कीजिसे न्यायाधीश सोनिया गोकानी और न्यायमूर्ति वैभव नानावटी की पीठ ने स्वीकार करते हुए सूरत से भाजपा विधायक हर्ष सांघवी और जिलाधिकारी को भी नोटिस जारी किए। उच्च न्यायालय ने खाद्य एवं औषधि आयुक्त को पीठ को यह सूचित करने को कहा कि धानाणी की 14 अप्रैल को दाखिल याचिका पर क्या कार्रवाई की गई?

webdunia

धानाणी ने पाटिल के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और अपनी याचिका में कहा था कि सत्तारूढ़ दल ने दवा अवैध रूप से खरीदी है और इसका भंडारण किया है और उसके पास ऐसा करने का लाइसेंस नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दर्दनाक दृश्य : प्रवासी भारतीय को चीन में मौजूद पत्नी ने वीडियो कॉल से दी अंतिम विदाई