Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी में अब शुक्रवार रात्रि से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी में अब शुक्रवार रात्रि से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

अवनीश कुमार

, गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (15:31 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में अब 3 दिन का कोरोना कर्फ्यू (वीकेंड लॉकडाउन) लगाने के निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार के नाइट कर्फ्यू के बाद शनिवार-रविवार के कोरोना कर्फ्यू (वीकेंड लॉकडाउन) के दौरान प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण में कमी देखी गई है।
 
इसी के चलते योगी सरकार ने प्रदेश में अब शुक्रवार देर रात्रि 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू (वीकेंड लॉकडाउन) पूरे प्रदेश में लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। बेवजह घूमने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
 
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। संक्रमण को खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही योगी सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के निर्देश दे चुकी थी लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से योगी सरकार को राहत जरूर मिल गई थी।

webdunia
 
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार को सही कदम उठाने के निर्देश दिए थे जिसके चलते योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी किए थे जिसके बाद पूरे प्रदेश में शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू को लागू किया गया। इसका फायदा प्रदेश सरकार को देखने को मिला है और प्रदेश में संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे आंकड़े नीचे आए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठाकरे व राउत ने की पीएम से मांग, कोविड 19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें