मध्यप्रदेश में अब वैक्सीन के सेकंड डोज पर फोकस, 1 जुलाई को कोविशील्ड और 3 जुलाई कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज, आज और कल वैक्सीनेशन नहीं

21 जून से शुरु हुए महाअभियान में 50 लाख लोगों का वैक्सीनेशन

विकास सिंह
मंगलवार, 29 जून 2021 (12:30 IST)
भोपाल। कोरोना वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश ने एक मील का पत्थर पार करते हुए 2 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट कर दिया। इसके साथ मध्यप्रदेश में कोविड टीकाकरण के पात्र करीब 30 फीसदी जनसंख्या को वैक्सीन का सिंगल डोज लगाया जा चुका है। अगर आंकड़ों की बात करें तो अब तक मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 2 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाये जा चुके हैं। जिसमें 10 लाख से अधिक हेल्थ औऱ फ्रंटलाइन वर्कर्स,45 साल से अधिक वाले लोगों की संख्या 82 लाख से ज्यादा है। वहीं 18 से 44 साल की आयु वालों की संख्या करीब 87 लाख के करीब है।   

21 जून से प्रदेश में शुरु हुए वैक्सीनेशन महाअभियान में 30 जून के पहले ही 50 लाख टीके लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया। इसके चलते मंगलवार और बुधावार को वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। 

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला के मुताबिक 29 और 30 जून को टीकाकरण का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जायेगा। वहीं प्रदेश में 1 से 3 जुलाई तक फिर वैक्सीनेशन महाअभियान शुरु होगा जिसमें एक जुलाई को केवल कोविशील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे यानि एक जुलाई को केवल कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं 2 जुलाई को नियमति टीकाकरण कार्यक्रम के चलते कोरोना वैक्सीनेशन नहीं होगा। वहीं 3 जुलाई को केवल कोवैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे। 
 
वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग के मुताबिक मध्यप्रदेश में दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगने के बाद अब लोगों को पूर्ण वैक्सीनेट करने पर फोकस किया जाएगा। अब लोगों को सेंकड डोज लगाने के लिए जन जागरुकता कैंपेन चलाया जाएगा। सरकार लक्ष्य है कि प्रदेश को जल्द से जल्द वैक्सीनेट कर लिया जाए।
 
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीन के सेंकड डोज सही समय पर लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने फ्रंटलाइन वारियर्स,45 साल या 60 साल और 18 साल से अधिक  वाले लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज सही समय पर लगाने के निर्देश दिए है। वहीं प्रदेश के दूसरे राज्यों से लगे जिलों में वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए है। ऐसी नगर पंचायतें है जिन्होंने शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख