Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में Corona संक्रमित बच्चों की संख्या रिपोर्ट से अधिक

हमें फॉलो करें अमेरिका में Corona संक्रमित बच्चों की संख्या रिपोर्ट से अधिक
, शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (17:24 IST)
न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित बच्चों की वास्तविक संख्या वर्तमान में रिपोर्ट की गई संख्या की तुलना में कहीं अधिक है। अमेरिका में किए गए एक अध्ययन में यह निष्कर्ष सामने आया है, जो बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाइयों की आवश्यकता का बेहतर अनुमान लगाने में मदद कर सकता है।

'जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट एंड प्रैक्टिस' में प्रकाशित इस अध्ययन का आकलन है कि वायरस से संक्रमित 2,381 बच्चे ऐसे हैं, जिनके कोविड-19 के इलाज के लिए गहन देखभाल की आवश्यकता है।

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, यह गणना ‘चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ द्वारा कोविड-19 से पीड़ित 2,100 से अधिक बच्चों पर किए गए अपने अध्ययन की एक रिपोर्ट के तर्ज पर किया गया है।

उत्तरी अमेरिकी रजिस्ट्री, वर्चुअल पीआईसीयू प्रणाली के आंकड़ों के आधार पर, वैज्ञानिकों ने कहा कि अमेरिका में 74 बच्चों को 18 मार्च से 6 अप्रैल के बीच बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाइयों (पीआईसीयू) में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में इससे और 1,76,190 बच्चे के संक्रमित होने का संकेत मिला है। पीआईसीयू प्रणालियों के अनुसार, संक्रमित बच्चों के कुल मामलों में 30 प्रतिशत मामले दो साल से कम उम्र के बच्चों के हैं, 24 प्रतिशत बच्चे दो से 11 वर्ष के बीच के हैं और 46 प्रतिशत बच्चे 12 से 17 वर्ष की आयु के हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि यदि 2020 के अंत तक अमेरिका की आबादी का 25 प्रतिशत हिस्सा कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता है, तो गंभीर बीमारी वाले 50,000 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना होगा। उनमें से 5,400 को वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी।

अमेरिका में बाल चिकित्सा गहन देखभाल क्षमता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किए गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार, देश में लगभग 5,100 बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) बेड हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown में साइबर ठगों से सावधान, Facebook पर भी चल रही है मदद के नाम पर लूट