भुवनेश्वर। ओडिशा में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 10,521 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख को पार कर 5,00,162 हो गई जबकि इस दौरान कोविड-19 के 17 मरीजों की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,121 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। नए मामलों में 5,945 मामले विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों से आए हैं जबकि शेष मामले संपर्क के जरिए बढ़े हैं। खुर्दा जिला कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां सर्वाधिक 1,477 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सुंदरगढ़ में 1,186 और कटक में 963 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने टि्वटर पर कोविड-19 के 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत होने की भी जानकारी दी।
खुर्दा जिले में कोविड-19 से सर्वाधिक 4 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद बालासोर और मल्कानगिरी में 2-2 मरीजों की जबकि बौध, देवगढ़, झारसुगुडा, क्योंझर, कालाहांडी, नयागढ़, रायगढ़, संबलपुर और सुंदरगढ़ में कोरोना के 1-1 मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 53 ऐसे लोगों की भी मौत हो गई, जो कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। ओडिशा में इस समय कोरोना के 81,585 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 4,16,403 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। अब तक 1.03 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें से 48,314 नमूनों की बुधवार को जांच की गई।
इस बीच राजधानी भुवनेश्वर स्थित एम्स के सूत्रों ने बताया कि कोरोना से संक्रमित विपक्ष के नेता पीके नाइक की हालत गंभीर बनी हुई है। वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम 54 वर्षीय भारतीय जनता पार्टी के नेता नाइक का इलाज कर रही है। गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई कड़े प्रतिबंधों के साथ बुधवार से 2 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। (भाषा)