जम्मू और श्रीनगर के अस्पतालों में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्‍या, प्रशासनिक अधिकारी किए तैनात

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 5 मई 2021 (16:47 IST)
जम्मू। जम्मू और श्रीनगर के प्रमुख अस्पतालों में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सरकार ने सामान्य प्रशासनिक विभाग में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे केएएस अधिकारियों को विशेष ड्यूटी के लिए अस्पतालों में तैनात किया है। नियुक्तियां स्किम्स सौरा, मेडिकल कॉलेज और सीडी अस्पताल में की गई हैं।

आदेश के अनुसार, प्रेम सिंह को राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू, मुश्ताक अहमद को शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस सौरा, शब्बीर-उल-हसन को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, हमीदा अख्तर को सीडी अस्पताल श्रीनगर और राकेश कुमार गुप्ता को सीडी अस्पताल जम्मू में तैनात किया गया है।

उनका काम त्रिस्तरीय अस्पताल व्यवस्था में मरीजों को सही इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाना, ऑक्सीजन सप्लाई के बेहतर प्रबंधन के लिए अस्पताल प्रबंधन का सहयोग करना और डिवीजनल कमिश्नर द्वारा कोविड प्रबंधन के लिए जारी आदेशों को अस्पतालों में सही तरीके से लागू करवाना है।

कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच जम्मू कश्मीर में मरीजों को बाजार से कई प्रकार की दवाइयां, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तक नहीं मिल पा रहे हैं। अगर कुछ दुकानदारों के पास यह सामान है भी तो उसके मुंह मांगे दाम मांगे जा रहे हैं।
ALSO READ: भारत में Coronavirus त्रासदी के बीच चीन ने की बेहद घटिया हरकत
विशेष तौर पर पल्स ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तो मिल ही नहीं पा रहे हैं। सरकार ने कालाबाजारी रोकने के लिए निर्देश तो बहुत दिए हैं लेकिन जमीनी स्तर पर यह लागू नहीं हो पा रहे हैं। दरअसल पिछले वर्ष संक्रमित लोग अस्पतालों में भर्ती होते थे या फिर उनके लिए कोविड केयर अस्पताल बनाए गए थे।
ALSO READ: Coronavirus : कोरोना काल में अन्य स्वास्थ्य समस्या भी लोगों को कर रही हैं परेशान, जानिए
लेकिन इस बार बिना लक्षण के आने वाले संक्रमित मरीजों को घरों में ही रखा गया है। बहुत से मरीजों को घरों में यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनका इलाज क्या है। वे जब गंभीर रूप से बीमार हो रहे हें तो अस्पताल पहुंच रहे हैं। यही नहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में जो मरीज भर्ती हैं। उनके साथ कई वाडों में तीमारदार भी हैं।

कुछ मरीजों को तो वार्ड में फर्श पर बैठे हुए भी देखा जा सकता है। एक ही बेड पर मरीज के साथ जब तीमारदार भी बैठेगा और वार्ड में चक्कर भी लगाएगा, उसके बाद वार्ड के बाहर भी आएगा तो इससे संक्रमण फैलने की आशंका और बढ़ जाती है। इस तरह के दृश्य राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कुछ कोविड वाडों में साफ देखे जा सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान

जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों को लेकर क्‍या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

प्रियंका गांधी का विदेश मंत्री से सवाल, ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका के रोल पर चुप क्यों हैं?

वाडियार राजा का अनादर नहीं किया, बयान की गलत व्याख्या की गई : यतींद्र सिद्धारमैया

डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद कराओ या भारत में.. संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से की यह मांग

अगला लेख