गुजरात में Corona पॉजिटिव लोगों की संख्या 74 पहुंची, 2 और लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

Webdunia
बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (08:25 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 74 पहुंच गई है।

राज्य में 2 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है और अब तक इस संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 6 तक पहुंच गई।

प्रधान सचिव (स्वास्थ) जयंती रवि ने कहा कि इन चार नए मामलों में से एक महिला है और यह स्थानीय संपर्क की वजह से संक्रमित होने का मामला है। इस तरह के संक्रमित मामले 38 हो चुके है। वहीं विदेश यात्रा करके लौटे संक्रमित लोगों की संख्या 32 है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चार मरीज दूसरे राज्यों की यात्रा करके लौटे थे। राज्य में अब तक संक्रमण से छह लोगों की मौत हो चुकी है और इन सभी लोगों को दूसरी बीमारियां भी थीं।

रवि ने बताया कि मंगलवार को सूरत और राजकोट में 28 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अहमदाबाद के 55 वर्षीय एक पुरुष और 32 वर्षीय एक महिला भी संक्रमित पाए गए। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 74 तक पहुंच गई।

राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच इस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। मंगलवार को दो और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे अब तक इससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या छह तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि कुल 32 सक्रिय मामलों में से कोविड-19 के दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि अन्य की स्थिति स्थिर है। राज्य में कुल 19,026 लोगों को पृथक रखा गया है जिनमें से 18,078 अपने घरों में पृथक हैं और 741 सरकारी केंद्रों में रखे गए हैं। इसके अलावा 207 निजी केंद्रों में पृथक हैं। रवि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने करीब 6.15 करोड़ लोगों को राज्य में ई-साइट और टेलीफोन के जरिए सर्वेक्षण किया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख