Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में 1 दिन में Covid 19 के सर्वाधिक मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4 लाख के करीब

हमें फॉलो करें भारत में 1 दिन में Covid 19 के सर्वाधिक मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4 लाख के करीब
, शनिवार, 20 जून 2020 (10:54 IST)
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 1 दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है, वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ हो रहे रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। 1 रोगी देश छोड़कर जा चुका है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह अब तक करीब 54.12 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं। देश में लगातार 9वें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। गत 1 से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BoycottMadeInChina: देशभक्ति की भावना से चीनी प्रोडेक्ट का करें बहिष्कार, CM शिवराज की लोगों से अपील