Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सकारात्मक खबर, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

हमें फॉलो करें सकारात्मक खबर, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (11:36 IST)
नोएडा। उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोनावायरस की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है। यहां इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जनपद में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। यह आंकड़ा 5 हजार के करीब पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि राहत वाली बात यह है कि यहां मृत्यु दर का आंकड़ा घट रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 के 4,904 मरीजों में से 40 की मौत हुई है। गौतम बुद्ध नगर में संक्रमित मरीजों में से 4,145 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 84.5 है। डॉ. ओहरी ने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में से 719 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।
 
सीएमओ में बताया कि उत्तरप्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 62.2 है। मौत का आंकड़ा 2 प्रतिशत है जबकि अब भी 37.8 प्रतिशत मरीज संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए लगातार शिविर लगाकर जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में 413 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका ने दी दक्षिण कोरिया को अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान में ठोस ईंधन के इस्तेमाल की मंजूरी