Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Omicron Symptoms : 'भूख नहीं लगना' ओमिक्रॉन का एक और असामान्य लक्षण आया सामने

हमें फॉलो करें Omicron Symptoms : 'भूख नहीं लगना' ओमिक्रॉन का एक और असामान्य लक्षण आया सामने
, सोमवार, 3 जनवरी 2022 (14:44 IST)
ओमिक्रॉन के मामले दुनिया में तेजी से फैल रहे हैं। पूरे विश्व में वैज्ञानिकों द्वारा अलग-अलग तरह से जांच की जा रही है। जिसमें सामान्य लक्षण भी सामने आ रहे हैं। WHO भी चेतावनी जारी कर चुका है कि ओमिक्रोन कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट की तुलना में और तेजी से फैलता है।एक्‍सपर्ट के मुताबिक लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें। ओमिक्रॉन का एक ओर असामान्य लक्षण सामने आया है आइए जानते हैं -

ओमिक्रॉन के असामान्य लक्षण - कोरोना के सबसे आम लक्षणों में से स्वाद और सुगंध नहीं आना, शरीर दर्द करना, गले में खराश होना। हालांकि बहुत से मरीजों में ओमिक्रोन के यह लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं। सभी सामान्‍य होने पर भी यह वायरस संक्रमित कर रहा है। लेकिन कुछ मरीजों में यह लक्षण भी पाए जा रहे हैं जैसे भूख नहीं लगना। अगर आपको भी ऐसा अधिक दिनों तक प्रतीत होता है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।   

वहीं वैज्ञानिकों के मुताबिक कोविड के केवल 50 फीसदी मरीजों को बुखार,कफ और स्वाद, सुगंध की कमी का एहसास हो रहा है। केंद्र के मुताबिक फिलहाल इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वैक्सीन का ओमिक्रोन पर कोई असर नहीं होगा। दरअसल, वैक्सीन की वजह से शरीर में एंटीबॉडी बनती है जो आपकी बॉडी को सुरक्षा देती है। इसलिए निश्चित रूप से वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लें।  

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lakhimpur Kheri : 88 दिन बाद SIT ने दाखिल की 5,000 पन्नों की चार्जशीट, टेनी के रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला का नाम जोड़ा