इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब दुबई जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों से एक 26 वर्षीय यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला। यात्री को अधिकारियों ने तुरंत आइसोलेट कर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को सूचना दी और यात्री को यात्रा करने से रोक दिया।
इंदौर-दुबई-इंदौर फ्लाइट कोरोना काल के बाद 1 सितंबर से ही शुरू हुई है। बुधवार को इस फ्लाइट से जाने के लिए यात्री सुबह से ही एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू हुए। यूएई सरकार के आदेश पर एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के लिए रैपिड पीसीआर जांच अनिवार्य की गई है। इसके तहत सुबह एयरपोर्ट पहुंचे सभी यात्रियों की इंस्टा लैब के काउंटर पर जांच शुरू की गई।
जांच के पश्चात यात्री के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर उसे यात्रा से रोक दिया गया और तुरंत आइसोलेट कर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को सूचना दी। उक्त यात्री की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन एयरपोर्ट पर किए गए रैपिड पीसीआर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई, यानी 48 घंटों के अंदर यात्री कोरोना पॉजिटिव हुआ।