Uttar Pradesh Coronavirus Update : लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज, IIT कानपुर के निदेशक संक्रमित

Webdunia
बुधवार, 5 अगस्त 2020 (02:51 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मिले कुल 2983 नए मामलों में अकेले लखनऊ में 611 मरीज थे। यहां अब सक्रिय मरीजों की तादाद 4638 हो गई है। इसी बीच आईआईटी कानपुर के निदेशक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
 
24 घंटों में 41 लोगों की मौत : पिछले 24 घंटों में 1878 मरीज स्वस्थ भी हुए है जबकि 41 की मौत हो गई। राज्य में अब 57 हजार 271 मरीज कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट चुके हैं। हालांकि 1817 की मौत हुई है। वर्तमान में 41 हजार 222 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
 
कानपुर में 259 कोरोना मरीज मिले : पिछले 24 घंटे में कानपुर में 259, वाराणसी में 109, प्रयागराज में 130, जौनपुर में 112, बरेली में 98, गोरखपुर में 77, देवरिया में 57,रामपुर में 99 मरीज मिले हैं। कानपुर में अब तक 228 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है वहीं लखनऊ में यह संख्या 124 है।
 
आईआईटी कानपुर के निदेशक कोरोना संक्रमित : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय कारंदिकर कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। संस्थान के उप निदेशक प्रो एस गणेश ने बताया कि प्रो कारंदिकर को 2 दिन पहले हल्का बुखार आया था। उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चिकित्सकों की सलाह पर वह मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती हो गए हैं। 
 
कन्नौज में 100 वर्षीय बुजुर्ग ने जीती कोरोना की जंग :  कन्नौज में गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना की जंग जीती है। कानपुर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि प्रदेश में संभवत: यह पहला मामला है, जब 100 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटा है।
 
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 12 दिन पहले रामबेटी (100) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। महिला फेफड़ों की क्रोनिक बीमारी और स्ट्रोक से भी पीड़ित थी। कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने औऱ ऑक्सीजन सैचूरेशन कम होने पर उन्हें भर्ती किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख