Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

17 मार्च को PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें 17 मार्च को PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला
, सोमवार, 15 मार्च 2021 (21:00 IST)
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे। पीएम मोदी की यह बैठक 17 मार्च को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बैठक के दौरान टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की जाएगी। खबरों के मुताबिक बढ़ते मामलों को देखते हुए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
 
पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। महाराष्ट्र में आज ही 15,051 लोग कोरना वायरस सें संक्रमित हुए हैं. इससे पहले रविवार को 16,620 लोग संक्रमित हुए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26,291 लोग संक्रमित हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं, इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे। 
webdunia
लापरवाही से बढ़ रहे हैं मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पालन करने में लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्य से हैं। मंत्री ने जोर दिया कि मास्क लगाने और एक-दूसरे से दूरी बनाने जैसे उचित कोविड व्यवहार का पालन किया जाए। इसका पालन टीके की उपलब्धता होने के बावजूद किया जाए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि वह संसदीय सौध में अति-विशिष्ट परामर्श के लिए छठे व्यापक स्वास्थ्य शिविर में बोल रहे थे। इस शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केवल कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
 
उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण उचित कोविड व्यवहार में लापरवाही करना है। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि टीके की उपलब्धता के बाद भी उचित कोविड व्यवहार का पालन किया जाए। मंत्री ने कहा कि उचित कोविड व्यवहार और कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है और हमें इस टीकाकरण को जन आन्दोलन बनाना है। हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि अब तक लगभग 3 करोड़ लोगों को कोविड टीके लगाए जा चुके हैं और टीकाकरण अभियान में तेजी आ रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर AAP ने केंद्र सरकार को घेरा, पूछे 4 सवाल