Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विजयवाड़ा के कोविड-19 सेंटर में आग में 7 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

हमें फॉलो करें विजयवाड़ा के कोविड-19 सेंटर में आग में 7 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
, रविवार, 9 अगस्त 2020 (10:51 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदले गए एक होटल में आग लगने से हुई मौतों पर शोक प्रकट किया।

मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से उनकी बात हुई और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

विजयवाड़ा का एक निजी अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए इस होटल का इस्तेमाल करता है। आज सुबह वहां आग लग गई जिसमें 7 मरीजों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘विजयवाड़ा के एक कोविड केंद्र में आग लगने की घटना से क्षुब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं।‘

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात कर हालात का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।‘

विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु के मुताबिक इस कोविड केंद्र में 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और वहां अस्पताल के 10 कर्मचारी थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, 101 से ज्यादा वस्तुओं पर आयात प्रतिबंध लगाएगा रक्षा मंत्रालय