हाथों में तख्ती लेकर निकली पुलिस, किया जागरूक

अवनीश कुमार
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (12:42 IST)
शामली। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण महामारी को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन व पुलिस रात-दिन मेहनत कर रही है और प्रदेश के हर जिले में तरह-तरह से जनता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा कई प्रकार की मुहिम चलाई जा रही है।
ALSO READ: उत्तरप्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं पहनने पर होगी कार्रवाई
इसी के चलते उत्तरप्रदेश के शामली जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की देखरेख में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स के साथ सुबह बाजार खुलने के समय हाथों में तख्तियां लेकर क्षेत्रीय लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पैदल गश्त कर जागरूक किया। इन तख्तियों पर स्लोगन व संदेश लिखे हुए थे जिससे कि आम नागरिक जागरूक हो सके।
 
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने ई-रिक्शा में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु दिए गए संदेश को लाउडस्पीकर के माध्यम से गली-मोहल्लों में प्रसारित करवाया तथा लोगों को इस संक्रमण से बचने के उपायों से अवगत करवाया है।
ALSO READ: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता को अंतिम विदाई, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जयसवाल द्वारा अपने संदेश में बताया गया है कि लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करें। अगर आवश्यकता न हो तो घरों से बाहर बिलकुल न निकलें। आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए जब भी परिवार का कोई सदस्य बाहर जाए तो वह सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे तथा कोशिश करे कि अपने घर के नजदीकी स्टोर से ही आवस्यक वस्तुएं खरीदें।
 
कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। अत: बिना मास्क के घरों से बाहर न निकलें, नहीं तो ऐसा करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। हाथों को नियमित रूप से साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें।
 
पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा बताया गया है कि जो लोग लॉकडाउन नियमों का भली-भांति पालन कर रहे हैं, वे सभी समाज में 'कोरोना योद्धा' हैं। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा ऐसे योद्धाओं से समाज को और अधिक जागरूक करने का आग्रह किया गया है जिससे कि हम सब लोग एकसाथ कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई को जीत सकें।
 
कोतवाली पुलिस के संदेश प्रचार के इस अनूठे तरीके से लोगों में कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता लाने में सफल होगी। संदेश प्रसार का यह अनोखा तरीका लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा तथा लोगों ने इसको काफी सराहा तथा विश्वास दिलाया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन
 किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

ASI ने किया संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में सर्वेक्षण, 3 खंडित मूर्तियां मिलीं

शिवसेना यूबीटी अकेले लड़ सकती है BMC चुनाव, संजय राउत ने दिए संकेत

दर्जनों मर्दों ने किया सैकड़ों बार बलात्कार, वर्षों चला गैंगरेप का मुकदमा

दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द की दुष्कर्म संबंधी याचिका, कहा- इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों का हो रहा दुरुपयोग

पिथौरागढ़ के धारचूला में दरका पहाड़, नेशनल हाईवे बंद, दोनों तरफ वाहनों की कतार

अगला लेख