नई दिल्ली। राजधानी के लोग कोरोनावायरस के दिन-प्रतिदिन रिकॉर्डतोड़ नए मामलों और दमघोंटू आबोहवा के प्रदूषण 'जहर' की वजह से पहले ही काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। अब आसमान में धुएं जैसी चादर ने और बेहाल कर दिया है। बुधवार को दोपहर बाद से आसमान को धुएं की घनी चादर छाई रही जिससे दृश्यता पर भी असर पड़ा। गुरुवार की सुबह भी यही हाल नजर आया।
दिल्ली की हवा आज गुरुवार को 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में रही है। बुधवार सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में आंशिक सुधार से कुछ राहत मिली थी किंतु चंद घंटों में ही यह गायब हो गई और हवा पहले से भी अधिक दूषित हो गई।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) के अनुसार गुरुवार सुबह आरके पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 451 रहा। लोधी रोड पर यह 394, आईजीआई एयरपोर्ट पर 440 और द्वारका में 456 था। मानकों के अनुसार 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के मध्य 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के मध्य 'गंभीर' माना जाता है।
उधर दिल्ली सरकार ने माना है कि राजधानी में कोरोनावायरस की तीसरी लहर चल रही है। त्योहारों के कारण बाजार में भीड़ है और सरकार के बार-बार आग्रह और मास्क नहीं पहनने और कोरोना के अन्य प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर चालान काटे जाने के बावजूद लोगों की लापरवाही जारी है।
बुधवार के आंकड़ों में दिल्ली में 6,842 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 9 हजार 938 पर पहुंच गया है। इस महामारी से अभी तक 6,703 लोगों की जान ले चुकी है और 37,369 सक्रिय मामले हैं। (वार्ता)