सिंगरौली (मप्र)। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से 6 लोग बह गए। बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है।
जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने यहां शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ।
उन्होंने बताया कि 2 लोगों के शव मिले हैं उनकी पहचान 8 साल के बच्चे अभिषेक कुमार शाह और 35 वर्षीय दिनेश कुमार के तौर पर हुई है।
उन्होंने कहा कि हादसे में बहे 4 लोग सीमा कुमारी (9), अंकित कुमार (3), चुनकुमारी (27) और राजद अली (28) अब भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि इनके जीवित रहने की संभावना अब बहुत कम है।
राखड़ बांध टूटने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से रिलायंस कंपनी (पॉवर संयत्र की मालिक कंपनी) की लापरवाही का परिणाम है।
कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करने जा रहा है? के सवाल पर जिला कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता 4 लापता लोगों को तलाश करने की है और हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। रिलायंस पॉवर की ओर इस मामले में कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो सकी है।
इस हादसे से फसलों को कितना नुकसान हुआ, के सवाल पर चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद फैली राखड़ ने करीब 25 एकड़ के क्षेत्र में फसलों को प्रभावित किया है। (भाषा)