Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगा पड़ेगा स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, राष्ट्रपति ने अध्यादेश को दी मंजूरी

हमें फॉलो करें महंगा पड़ेगा स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, राष्ट्रपति ने अध्यादेश को दी मंजूरी
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (11:10 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दे दी। कोरोना से जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला अब लोगों को खासा महंगा पड़ सकता है। अध्यादेश में मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला अब गैर जमानती अपराध होगा। इसमें 3 महीने से 7 साल की सजा का प्रावधान है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से यह कानून बन गया। इस कानून के तहत पुलिस को ऐसे मामलों की जांच 30 दिनों में पूरी करनी होगी और अदालतों को एक वर्ष के भीतर फैसला सुनाना होगा।
 
webdunia
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा था कि अगर हमलावरों ने स्वास्थ्यकर्मियो की गाड़ी या दूसरी किसी चीज का नुकसान किया तो उनसे बाजार वैल्यू से दोगुनी कीमत वसूल की जाएगी। अंग्रेजों के जमाने में बने 123 साल पुराने कानून में बड़ा बदलाव करके सरकार ने बड़ा संदेश दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि देश के कई शहरों में कोरोना वीर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की घटनाएं हो रही थी। सरकार ने हमला करने वालों को साफ कह दिया कि अब और बर्दाश्त नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सात साल के नन्हे योद्धा ने कोरोना को दी मात, भोपाल में 44 फाइटर जंग जीतकर लौटे घर