सांसद वसंतकुमार के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दु:ख

Webdunia
शनिवार, 29 अगस्त 2020 (01:28 IST)
नई दिल्‍ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कन्याकुमारी से पार्टी के लोकसभा सदस्य एच. वसंतकुमार के निधन पर शुक्रवार को दु:ख जताया एवं उनके प्रियजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। वसंतकुमार का शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया। वह 70 साल के थे।

राहुल गांधी ने उनके निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, कोविड-19 के कारण कन्याकुमारी से सांसद एच. वसंतकुमार के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध रह गया। लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। उनके परिजन और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वसंतकुमार के निधन पर दु:ख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। कांगेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेताओं ने भी वसंतकुमार के निधन पर दु:ख प्रकट किया।
ALSO READ: देश में 4 करोड़ लोगों की हुई Coronavirus जांच, 2 हफ्तों में जांचे 1 करोड़ से अधिक नमूने
दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी कांग्रेस के इस लोकसभा सदस्य के निधन पर दु:ख प्रकट किया।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, सांसद वसंतकुमार के असामयिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दु:खी और स्तब्ध हुआ। उनके परिजन और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है।
बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, लोकसभा में हमारे साथी सांसद वसंतकुमार के निधन के बारे में सुनकर बहुत दु:ख हुआ। उन्होंने जीवनभर कन्याकुमारी और तमिलनाडु के लोगों की सेवा की। उनके परिजन और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है। वसंतकुमार दो बार विधायक भी रहे हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख