कोविड त्रासदी के बीच ‘रामकृष्‍ण मिशन आश्रम’ ने उठाया बच्‍चों के भविष्‍य का जिम्‍मा, बच्‍चों को बांटे डि‍जिटल नोटबुक

Webdunia
शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (16:48 IST)
दुनिया में पसरी कोराना की त्रासदी ने जिंदगी के हर पहलू को प्रभावित किया है। ऐसे में बच्‍चों की एजुकेशन पर भी असर पड़ा है। कई महीनों तक स्‍कूल- कॉलेज और कोचिंग क्‍लासेस सब बंद पड़े रहे, ऐसे में ऑनलाइन क्‍लासेस ही एकमात्र सहारा रह गया था। लेकिन ऑनलाइन एजुकेशन या क्‍लासेस का यह नया कॉन्‍सेप्‍ट ऐसे वर्ग के लिए बेहद मुश्‍किल साबित हो रहा है, जिनके पास इंटरनेट, लैपटॉप या स्‍मार्ट फोन नहीं है।

ऐसे में सामाजिक संस्‍थाएं ऐसे बच्‍चों के लिए वरदान बनकर सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक नाम है रामकृष्‍ण मिशन। कोविड-19 के दौर में मिशन का यह काम और सेवा भाव गरीब वर्ग के बच्‍चों के लिए खुशि‍यां और भविष्‍य की संभावनाएं लेकर आया है।

दिल्‍ली में पहाड़गंज क्षेत्र में स्‍थि‍त रामकृष्‍ण मिशन आश्रम की तरफ से वहां के छात्र-छात्राओं को 26 डि‍जिटल नोटबुक वितरित किए। इसके साथ एक साल के लिए वैध प्री-प्रेड सिम कार्ड दिए। जिससे कि वे अपनी ऑनलाइन क्‍लासेस अटेंड कर सकें। इन सभी डि‍जिटल नोटबुक की कीमत करीब 2 लाख 60 हजार है।

इसके साथ ही आश्रम के टीबी और मेडि‍कल सेंटर करोल बाग की तरफ से गरीब बच्‍चों को कंबल भी बांटे जा रहे हैं।

दिल्‍ली के रामकृष्‍ण आश्रम के सेक्रेटरी स्‍वामी शांतत्‍मानंद ने इस बारे में बताया- कोवि‍ड पेंडेमिक ने अमीर और गरीब के बीच एक बड़ी खाई पैदा कर दी है। इसमें खासतौर से गरीब वर्ग के बच्‍चों को पढ़ाई में बेहद मुश्‍किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मिशन की कई शाखाओं की तरफ से रिलीफ वर्क चलाया जा रहा है। इसमें विदेश में स्‍थि‍त आश्रम की कई शाखाएं भी शामिल हैं। स्‍वामी जी ने बताया कि दि‍ल्‍ली आश्रम की तरफ से जल्‍दी ही 60 लैनेवो डि‍जिटल टेबलेट वितरण करने का भी निर्णय लिया गया है।

बता दें कि भारत में ही रामकृष्‍ण मिशन आश्रम के 200 से ज्‍यादा सेंटर हैं, वहीं विदेशों में भी आश्रम संचालित हो रहे हैं। आश्रम का मिशन ईश्‍वर के साथ ही मानव की सेवाभक्‍ति करना भी है। यह जानकारी रामकृष्‍ण मि‍शन से जुडीं माधवी श्री की तरफ से दी गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

MP के मंत्री विजय शाह पर FIR, किन धाराओं में दर्ज हुआ केस, कितनी हो सकती है सजा?

अब पूर्व CM उमा भारती भी बोलीं, मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करो

दिग्विजय सिंह ने बताया, मंत्री विजय शाह को क्यों बचा रही भाजपा?

LIVE: दिग्विजय ने बताया, विजय शाह को क्यों बचा रही भाजपा?

प्री-मॉनसून और मॉनसून में क्या होता है अंतर, आसान भाषा में समझिए

अगला लेख