कोविड त्रासदी के बीच ‘रामकृष्‍ण मिशन आश्रम’ ने उठाया बच्‍चों के भविष्‍य का जिम्‍मा, बच्‍चों को बांटे डि‍जिटल नोटबुक

Webdunia
शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (16:48 IST)
दुनिया में पसरी कोराना की त्रासदी ने जिंदगी के हर पहलू को प्रभावित किया है। ऐसे में बच्‍चों की एजुकेशन पर भी असर पड़ा है। कई महीनों तक स्‍कूल- कॉलेज और कोचिंग क्‍लासेस सब बंद पड़े रहे, ऐसे में ऑनलाइन क्‍लासेस ही एकमात्र सहारा रह गया था। लेकिन ऑनलाइन एजुकेशन या क्‍लासेस का यह नया कॉन्‍सेप्‍ट ऐसे वर्ग के लिए बेहद मुश्‍किल साबित हो रहा है, जिनके पास इंटरनेट, लैपटॉप या स्‍मार्ट फोन नहीं है।

ऐसे में सामाजिक संस्‍थाएं ऐसे बच्‍चों के लिए वरदान बनकर सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक नाम है रामकृष्‍ण मिशन। कोविड-19 के दौर में मिशन का यह काम और सेवा भाव गरीब वर्ग के बच्‍चों के लिए खुशि‍यां और भविष्‍य की संभावनाएं लेकर आया है।

दिल्‍ली में पहाड़गंज क्षेत्र में स्‍थि‍त रामकृष्‍ण मिशन आश्रम की तरफ से वहां के छात्र-छात्राओं को 26 डि‍जिटल नोटबुक वितरित किए। इसके साथ एक साल के लिए वैध प्री-प्रेड सिम कार्ड दिए। जिससे कि वे अपनी ऑनलाइन क्‍लासेस अटेंड कर सकें। इन सभी डि‍जिटल नोटबुक की कीमत करीब 2 लाख 60 हजार है।

इसके साथ ही आश्रम के टीबी और मेडि‍कल सेंटर करोल बाग की तरफ से गरीब बच्‍चों को कंबल भी बांटे जा रहे हैं।

दिल्‍ली के रामकृष्‍ण आश्रम के सेक्रेटरी स्‍वामी शांतत्‍मानंद ने इस बारे में बताया- कोवि‍ड पेंडेमिक ने अमीर और गरीब के बीच एक बड़ी खाई पैदा कर दी है। इसमें खासतौर से गरीब वर्ग के बच्‍चों को पढ़ाई में बेहद मुश्‍किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मिशन की कई शाखाओं की तरफ से रिलीफ वर्क चलाया जा रहा है। इसमें विदेश में स्‍थि‍त आश्रम की कई शाखाएं भी शामिल हैं। स्‍वामी जी ने बताया कि दि‍ल्‍ली आश्रम की तरफ से जल्‍दी ही 60 लैनेवो डि‍जिटल टेबलेट वितरण करने का भी निर्णय लिया गया है।

बता दें कि भारत में ही रामकृष्‍ण मिशन आश्रम के 200 से ज्‍यादा सेंटर हैं, वहीं विदेशों में भी आश्रम संचालित हो रहे हैं। आश्रम का मिशन ईश्‍वर के साथ ही मानव की सेवाभक्‍ति करना भी है। यह जानकारी रामकृष्‍ण मि‍शन से जुडीं माधवी श्री की तरफ से दी गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

CM पुष्कर सिंह धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को दिए नियुक्ति-पत्र

प्रियंका गांधी पहुंचीं वायनाड, पंचायत के काम से हुईं प्रभावित, भूस्खलन पीड़ितों को लेकर दिया यह बयान

PM Vidya Laxmi Yojana क्या है, कैसे मिलते हैं फायदे और कौन कर सकता है एप्लाई

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

निसान भारत में जल्द लांच करेगी 7 सीटर MPV और 5 सीटर SUV

अगला लेख