नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (कोविड-19) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गई है। शनिवार को यहां सक्रिय मामले 1,574 और घटकर 26,678 रह गए।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3,419 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 हो गई है जबकि 4,916 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है और कोरोनामुक्त लोगों की संख्या 5,53,292 हो गई। कोरोना रिकवरी दर 93.85 फीसदी पहुंच गई है। इस दौरान 77 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,574 पहुंच गया है, जो कि काफी चिंताजनक माना जा रहा है।
राजधानी में मृत्यु दर महज 1.61 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली 4थे स्थान पर आ गया है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 81,776 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 66.67 लाख के पार पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का औसत 3,50,904 है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और यह संख्या अब 6,045 पहुंच गई है, जो शुक्रवार को 5,759 थी। (वार्ता)