इन 18 राज्यों में मामलों में आई कमी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कहां बढ़े मामले

Webdunia
मंगलवार, 11 मई 2021 (21:03 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आने के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं। सरकार के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश और तेलंगाना उन 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 के रोजाना आ रहे नए मामलों में कमी आ रही है।

ALSO READ: कोरोना: हम क्या जानते हैं वायरस के भारतीय स्वरूप के बारे में
 
संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा उन 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से हैं, जहां रोजाना आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि हो रही है।
 
पिछले 2 सप्ताह से जिन जिलों में नए मामलों में कमी आई है, उनमें महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, पालघर और नासिक, उत्तरप्रदेश के लखनऊ, वाराणसी और कानपुर नगर, मध्यप्रदेश के भोपाल और ग्वालियर, गुजरात में सूरत, बिहार में पटना, झारखंड में रांची, छत्तीसगढ़ में दुर्ग और राजस्थान में कोटा शामिल हैं।

ALSO READ: कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लासेज के लिए Lava ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन Lava Z2 Max
 
वहीं पिछले 2 सप्ताह में जिन जिलों में कोविड-19 के नए मामले बढ़े हैं, उनमें कर्नाटक के बेंगलुरु शहर और मैसूरु, तमिलनाडु में चेन्नई, चेंगलापट्टु और तिरुवल्लुर, केरल में एर्नाकुलम और मलप्पुरम, पश्चिम बंगाल में 24 उत्तर परगना और कोलकाता, राजस्थान में जयपुर, उत्तराखंड में देहरादून, आंध्रप्रदेश में पूर्वी गोदावरी और विशाखापट्टनम, महाराष्ट्र में सतारा और ओडिशा में खोरधा शामिल हैं।
 
सरकार ने बताया कि 13 राज्य ऐसे हैं, जहां कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1-1 लाख से ज्यादा है और 26 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से ज्यादा है। पुणे का उदाहरण देते हुए अग्रवाल ने कहा कि जमावड़ों पर पाबंदी के बगैर सिर्फ रात्रि कर्फ्यू से रोज आने वाले संक्रमण के नए मामलों को नियंत्रित करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े और गैर-आवश्यक गतिविधियों पर 15 दिनों की सख्त पाबंदी ने भी संक्रमण की दर को कम करने में मदद की है।

ALSO READ: इस कोरोना संकट काल में जीवन कैसा जिएं
 
देश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है, हालांकि रोजाना आने वाले नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 14 दिनों के बाद संक्रमण के नए मामलों की संख्या घटकर 3.29 लाख रह गई है, वहीं अभी तक कुल 2,29,92,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।



मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,29,942 नए मामले आए हैं, वहीं कोविड-19 से 3,876 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक कुल 2,49,992 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री विजय शाह के समर्थन में आईं विधायक उषा ठाकुर, बोलीं- कई बार जुबान फिसल जाने से भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं

Pakistan को इस तरह खुफिया जानकारियां पहुंचा रही थी YouTuber ज्योति मल्होत्रा, 6 लोगों सहित गिरफ्तार

तुर्की के सेब क्यों खटक रहे हैं भारत की आंखों में, क्या है भारतीय सेब और टर्की के सेब में अंतर

पाकिस्तान पर एक ओर वॉटर स्ट्राइक की तैयारी, क्या है चिनाब पर भारत का नया प्लान?

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

अगला लेख