अब बाजार में मिलेंगी Covishield और Covaxin, जानें- कैसे मिलेगी और कैसे लगेगी

Webdunia
गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (18:35 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कोविड का तीसरा टीका पूरी पात्र आबादी को देने से फिलहाल इंकार करते हुए भारत में निर्मित कोविड टीके ‘कोवैक्सिन और कोविशील्ड’ को सशर्त खुले बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नियामक ने दो कोविड टीकों ‘कोवैक्सिन और कोविशील्ड’ को सशर्त बाजार में उतारने की मंजूरी दी गई है।
ALSO READ: अयोध्या : SP और BJP के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना, वर्तमान विधायक के खिलाफ लोगों में नाराजगी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीका लगाने वाले संस्थानों को यह टीका कोविन ऐप पर पंजीकृत करना होगा और 6 महीने तक निगरानी के बाद संबंधित डाटा नियामक को देना होगा।
 
अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 19 जनवरी को वयस्क आबादी में शर्तों के साथ नई दवा की अनुमति देने के लिए आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग से टीकों की सिफारिश की।
 
अग्रवाल ने कहा कि देश में पूरी पात्र आबादी को कोविड का तीसरा टीका देने पर फिलहाल कोई विचार विमर्श नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि टीका देने के संबंध में एक विशेषज्ञों की समिति विचार करती है और उसी के आधार पर निर्णय किया जाता है। फिलहाल इस संबंध में कोई चर्चा नहीं चल रही है। अग्रवाल ने बताया कि देश कोविड के डेल्टा, ओमिक्रॉन और बीए-वन, बीए- टू के रूप मिल रहे हैं।
 
हालांकि ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने बताया कि 11 राज्यों में कोविड संक्रमितों की संख्या 50- 50 हजार से ज्यादा है और 14 राज्यों में 50 हजार से कम है। शेष 11 राज्यों में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे बना हुआ है। देश के 551 जिलों में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक बनी हुई है।
 
उन्होंने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, गुजरात, आंध्रप्रदेश और राजस्थान में कोविड संक्रमण की दर बढ़ रही है जबकि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश , दिल्ली,ओडिशा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में इसमें गिरावट दर्ज की गई है।
 
उन्होंने बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। देश में 95 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड का पहला टीका और 74 प्रतिशत आबादी को दूसरा टीका दिया जा चुका है। इसके अलावा 97. 03 लाख व्यक्तियों को अतिरिक्त टीका और 4.37 करोड़ किशोरों को कोविड टीका लगाया जा चुका है।
अग्रवाल ने कहा कि देश में 90 प्रतिशत कोविड रोगी होम आईसोलेशन में हैं और उन्हें हल्के तथा मध्यम स्तर के लक्षण हैं। ई. संजीवनी कोविड रोगियों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अभी तक इसके माध्यम से 2.3 करोड़ से अधिक चिकित्सा परामर्श दिये जा चुके हैं। शीर्ष 10 राज्यों में 77 प्रतिशत से अधिक कोविड संक्रमित मामले हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा कराटे-कुंग फू, राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने पूछा सवाल

आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों की मुफ्त योजनाओं को लेकर चेतावनी

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

संसद में धक्कामुक्की : मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुआ दुर्व्यवहार, कांग्रेस ने लगाया आरोप, पुलिस से की शिकायत

अगला लेख