Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या Janta Curfew में बाहर घूमने पर लगेगा 11 हजार रुपए का जुर्माना, पुलिस ने बताई सचाई

हमें फॉलो करें क्या Janta Curfew में बाहर घूमने पर लगेगा 11 हजार रुपए का जुर्माना, पुलिस ने बताई सचाई
, शनिवार, 21 मार्च 2020 (22:09 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए सख्ती या जुर्माना लगाने के लिए कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है और यह पूरी तरह अफवाह है।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इसी तरह की एक सूचना में दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया गया है कि रविवार को दिल्ली में अगर कोई व्यक्ति बिना किसी बड़ी वजह के घूमता हुआ मिला, दुकान खोलता हुआ मिला तो उस पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन करते हुए वायरल संदेश को फर्जी करार दिया है।
webdunia
दक्षिणी दिल्ली और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्तों ने सोशल मीडिया पर चल दिल्ली पुलिस की लोगो लगी हुई नोटिस को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा यह एडवाइजरी पूरी तरह से फर्जी है।
 
हमने 22 मार्च को जुर्माना लगाने की कोई परामर्श जारी नहीं की है। कृपया अपने परिवार और दोस्तों को बताएं कि यह गलत और नकली है। दिल्ली पुलिस ने लोगो को बिना वजह बाहर नहीं निकलने और घरों के अंदर रहने की अपील की है।
 
इसके साथ ही कोरोना से जागरूकता को लेकर दिल्ली पुलिस ट्वीट कर लिखा- राहों में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई।' इसके बाद ट्वीट के फोटो में कोरोना का एक बड़ा-सा डरावना चेहरा बना हुआ है।
webdunia
इस फोटो और शायरी के माध्यम से दिल्ली पुलिस लोगों को बताना चाह रही है कि लोगों से दूर रहें और कुछ दिन तक सबसे ना मिलें। इसमें यह भी लिखा गया है कि कुछ दिन बाहर न निकलें। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। उन्होंने देशवासियों से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus : UP के चिकित्सा सचिव ने कहा- घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी की आवश्यकता