Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

23 साल की बेटी इटली में हुई लॉकडाउन, मां-बाप को कहा मैं अपने देश को खतरे में नहीं डाल सकती

हमें फॉलो करें 23 साल की बेटी इटली में हुई लॉकडाउन, मां-बाप को कहा मैं अपने देश को खतरे में नहीं डाल सकती
webdunia

नवीन रांगियाल

पूरी दुन‍िया में इटली में सबसे ज्‍यादा हालात खराब हैं। वहां 10 हजार से ज्‍यादा मौतें हो चुकी हैं। लेक‍िन भारत की एक बेटी ऐसी भी है, जो इटली में रहकर भारत को लॉकडाउन के दौरान घर में रहने का मैसेज दे रही हैं।

कानपुर की इस बेटी का नाम है संजना म‍िश्रा। संजना इटली के म‍िलान में पीएचडी कर रही हैं। उसकी उम्र महज 23 साल है। लेक‍िन कोरोना के संकट के समय में ज‍िस तरह से वो भारतवास‍ियों को सीख दे रही है, उसकी वजह से वो भारतीय मीड‍िया की खबरों में बनी हुई हैं।

इटली में जो हालात है, ऐसे में वहां अकेले रहना क‍ितना भयावह होगा, लेक‍िन जब भारत सरकार ने अपने लोगों को इटली से लाने की व्‍यवस्‍था की तो संजना ने साफ इनकार कर दि‍या। उसका कहना था- जब इटली सरकार ने पूरी तरह से लॉकडाउन कर द‍िया है और यह कहा है क‍ि जो जहां है वहीं रहे तो ऐसे में उसका भारत लौटना लॉकडाउन के न‍ियमों को तोड़ना है। अब 23 साल की संजना कई द‍िनों से इटली के म‍िलान शहर में अकेली है।


इटली से संजना भारत के हालातों पर नजर बनाए हुए है। वो कहती है क‍ि उसे बेहद दुख होता है जब वो लोगों को भारत में लॉकडाउन के नि‍यमों की धज्‍जि‍यां उड़ाते देखती हैं। वो वहां से वीड‍ियो बनाकर सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर लोगों को घर में ही रहने की सलाह देती है और कहती है क‍ि स‍िर्फ इसी गलती की वजह से इटली में मौतों का सैलाब आ गया है, इसल‍िए भारत वाले वहां यह गलती न करें, नहीं तो हालात इटली से भी ज्‍यादा खराब हो जाएंगे।

खबरों के मुताबि‍क संजना को उसके पि‍ता संजय म‍िश्रा और मां बबीता ने काफी समझाया क‍ि वो भारत आ जाए, लेक‍िन उसने यह कहकर उन्‍हें मना कर द‍िया क‍ि मैं वहां आकर अपने देश के लोगों को खतरे में नहीं डालना चाहती और न ही मैं कोई खतरा लेना चाहती हूं।

अब संजना म‍िलान शहर से भारत के लोगों को लॉकडाउन के पालन के लिए वीड‍ियो बनाती है। अपने घर में योगा करती है, खुद को व्‍यस्‍त रखती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : दुनियाभर में कोरोना से 53000 से ज्यादा की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित