Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर प्रेस क्लब में 170 पत्रकारों की स्क्रीनिंग, कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर प्रेस क्लब में 170 पत्रकारों की स्क्रीनिंग, कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (21:41 IST)
इंदौर। शहर में लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ऐसी स्थिति में योद्धा की तरह शहर भर में खबरों के लिए डटे इंदौर प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों का गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्क्रीनिंग करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल टीम द्वारा टेंपरेचर चेक किया गया। इसके अलावा ऑक्सीजन की स्थिति को भी जांच की गई।
 
स्क्रीनिंग में स्वास्थ्य विभाग के 4 डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉ प्रशांत सिंह चौहान, डॉक्टर अजय परमार, राजेश ठाकुर और चंदन जरिया ने  सभी पत्रकारों का परीक्षण किया। प्रेस क्लब के अब तक 170 सदस्यों का चेकअप हुआ, जिसमें सभी फिट पाए गए। किसी भी पत्रकार में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण दिखाई नहीं दिए।
 
प्रेस क्लब में लगातार तीसरे दिन लगभग 40 पत्रकार, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर एवं वेब मीडिया के साथियों ने चेकअप करवाया। इस दौरान इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महासचिव हेमंत शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी भी मौजूद थे। शुक्रवार को चेकअप का अंतिम दिन है। शेष सदस्य दोपहर 3.30 बजे से अपना परीक्षण प्रेस क्लब में करवा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ के युवा वैज्ञानिक का कमाल, शराब बनाने में काम आने वाले महुआ से बनाया हैंड सेनेटाइजर