Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Live Updates : दुनियाभर में 1 लाख 89 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Corona Live Updates : दुनियाभर में 1 लाख 89 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (01:37 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। सबसे घातक कोरोना वायरस गुरुवार देर रात तक दुनियाभर में 1 लाख 89 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के पार हो गया है। पूरे विश्व में 7 लाख से अधिक ऐसे भी मरीज हैं, जिन्होंने इस जानलेवा बीमारी पर फतह हासिल की है। कोरोना से भारत में 689 लोगों की मौत हुई है। 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी....
 
-दुनियाभर में कोरोना वायरस से 1 लाख 89 हजार 298 लोगों की मौत
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख 1 हजार 695 हुई 
-पूरी दुनिया में 7 लाख 42 हजार 198 मरीज कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हुए
 
-कोरोना वायरस से स्पेन में मृतक संख्या 22,000 से अधिक हुई
-स्पेन में 24 घंटों में 440 लोगों की कोरोना वायरस से मौत
-स्पेन में अब तक कोविड-19 से 22,157 लोगों की जानें जा चुकी है 
-अमेरिका, इटली के बाद स्पेन दुनिया का तीसरा देश, जहां सबसे ज्यादा मौतें 
-स्पेन में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख 13 हजार से अधिक 

-भारत में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 689 लोगों की मौत
-देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21,700 पर पहुंचा

-इंदौर में 84 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 29
-इंदौर में गुरुवार को 2 लोगों की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा 55 पर पहुंचा
-वडोदरा में 40 से अधिक मुस्लिम रोगियों ने प्लाज्मा देने की पेशकश की
 
-राजस्थान में कोविड-19 के 76 नए मामले
-राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 1964 हुई
-तेलंगाना में एक और मौत, मृतकों की संख्या 25 पर पहुंची
-गुरुवार को तेलंगाना में 27 नए मामले सामने आए

-मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नए मामले सामने आए
-मुंबई महानगर में कुल मामले बढ़कर 4,232 हुए 
-गुरुवार को 8 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 168 हुई

-20 अप्रैल से गंभीर बीमारी के मरीजों के लिए उड़ानों की अनुमति
-केंद्र ने अदालत में कहा, शर्त ये कि रोगी के साथ दो से ज्यादा सहायक नहीं होंगे
-इसके अलावा यात्रा के लिए राज्य सरकार से मंजूरी भी जरूरी है
webdunia
-गुजरात में कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आए
-गुरुवार को गुजरात में 9 लोगों की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा 112 हुआ 
-गुजरात में अब तक कोरोना संक्रकित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,624 हुई 
 
-अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 5 नए मामले, कुल संक्रमित 11 
-लॉकडाउन में बिहार जा रहे 8 लोगों को रोका गया, फर्जी पास बरामद
-मध्य दिल्ली में कार को रोका, कार सवार बिहार के मधुबनी जिले के निवासी
-जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर ट्रक से यात्रा करते हुए 22 लोग पकड़े गए

-जम्मू कश्मीर में कोरोना से 20 और संक्रमित हुए, कुल मामले 427
-केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए 
-केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 129, 23 हजार लोग निगरानी में
 
-उत्तर प्रदेश में इस समय 1,299 कोविड-19 मरीजों का इलाज जारी 
-उत्तर प्रदेश में 12 हजार से अधिक स्थानों को संक्रमण मुक्त किया
-187 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे, राज्य में अब तक 21 लोगों की मौत 
-आगरा में 8 नए मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 335 हुई
-भोपाल में अब तक 34 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
 
-आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 80 नए मामले, कुल संख्या 893
-तीन और लोगों की मौत के बाद आंध्र प्रदेश में मृतक संख्या 27 
-भोपाल में अबतक 34 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

-मध्यप्रदेश में 100 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,687 हुई
-मप्र में कोरोना वायरस की महामारी से 83 लोग अपनी जान गवां चुके हैं
-केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 129, 23 हजार लोग निगरानी में

-जांच में तेजी लाने के लिए राजस्थान खरीदेगा कोबास-8800 मशीनें
-10 हजार जांच प्रतिदिन करने की सोच की ओर राजस्थान तेजी से बढ़ रहा है
-लॉकडाउन के बीच अब पूरे जम्मू जिले में शुरू हुई ई-पास की सुविधा
-भोपाल में अब तक 34 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुझे नहीं लगता कि धोनी अब फिर भारत से खेल पाएंगे : हरभजन सिंह