Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेलंगाना में corona की दूसरी लहर समाप्त, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेलंगाना में corona की दूसरी लहर समाप्त, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में
, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (16:57 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोनावायरस की दूसरी लहर खत्म हो गई है और राज्य में महामारी की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी यह जानकारी दी है।

 
राज्य के जन स्वास्थ्य के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि यह कहा जा सकता है कि तेलंगाना में दूसरी लहर पूरी तरह से समाप्त हो गई है। अगर हम नए मामलों की संख्या, दैनिक संक्रमण दर और अस्पताल में भर्ती होने की दर जैसे विभिन्न मापदंडों को देखें, तो अब तक, कोरोनावायरस पूरे तेलंगाना में, सभी जिलों और सभी क्षेत्रों में पूरी तरह से नियंत्रण में है।

 
उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है और लोगों से सावधानियां बरतते रहने तथा कोई लापरवाही नहीं करने का आग्रह किया है। तेलंगाना में बुधवार को संक्रमण के 424 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 6,53,626 पहुंच गए हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि कोविड-19 की स्थिति काबू में है लेकिन कुछ जिलो में डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों के मामलों की खबर है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान : शिया समुदाय के जुलूस में विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 50 से ज्‍यादा घायल