Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शक्तिकांत दास बोले, RBI की नीतियों की वजह से Covid 19 का आर्थिक प्रभाव घटा

हमें फॉलो करें webdunia
शनिवार, 16 जनवरी 2021 (15:48 IST)
चेन्नई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कोविड-19 की वजह से 2020 मानव समाज के लिए सबसे कठिन समय में से रहा है और इस दौरान केंद्रीय बैंक की नीतियों की वजह से महामारी के गंभीर आर्थिक प्रभावों को कम करने में मदद मिली है।
दास ने शनिवार को 39वें ननी पालकीवाला स्मृति व्याख्यान में कहा कि बीता साल मानव समाज के लिए सबसे कठिन समय में से रहा है। इस महामारी के स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभाव से दुनियाभर के देशों के बीच आर्थिक और सामाजिक कमजोरियां और व्यापक हुई हैं और यह जरूरी है कि महामारी के बीच और उसके बाद वित्तीय प्रणाली के प्रबंधन के लिए एक ठोस और समझदारी वाला रुख अपनाया जाए।
 
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान प्रमुख लक्ष्य आर्थिक गतिविधियों को समर्थन देना था। जब हम पीछे देखते हैं तो यह स्पष्ट हो जाता है कि हमारी नीतियों की वजह से महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद मिली। दास ने कहा कि मैं यह कहूंगा कि रिजर्व बैंक जरूरत के मुताबिक आगे और उपायों के लिए भी तैयार है, साथ ही हम वित्तीय स्थिरता कायम रखने को भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर उत्साह, सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका