भोपाल में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले- राजधानी भोपाल में पिछले दस दिनों से लगातार कोरोना के एक दिन में 3 सौ से अधिक मामले सामने आ रहे है। पिछले दस दिनों में राजधानी में तीन हजार से अधिक नए कोरोना के एक्टिव केस सामने आ चुके है। वहीं राजधानी में बढ़ते हुए मामलों के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना के हॉटस्पॉट बने इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां सख्ती करना शुरु कर दिया है।प्रदेश में #coronavirus संक्रमण के हालात को लेकर सरकार पूरी तरह सजग और मुस्तैद है। इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। संक्रमण पर नियंत्रण के लिए भोपाल और इंदौर में बनाए जा रहे कन्टेनमेंट जोन में अब दुकानें बंद कर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।#COVID19 @mohdept pic.twitter.com/7M0TIvUlGj
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 1, 2020