Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus Lockdown : सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा

हमें फॉलो करें CoronaVirus Lockdown : सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (12:49 IST)
कोलकाता। कोरोनावायरस संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए पश्चिम बंगाल में सप्ताह में 2 दिन बंद के नियम के मद्देनजर बुधवार को सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
 
राज्य में परिवहन के सभी सार्वजनिक साधन, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं। सिर्फ अनिवार्य सेवाएं जारी हैं। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने और यहां से जाने वाली उड़ानों का परिचालन भी बंद है।

लंबी दूरी वाली ट्रेनों के परिचालन की तारीखें भी बंद की वजह से बदल दी गई हैं। बंद के बीच दवा दुकानें और अस्पताल, नर्सिंग होम खुले हैं। इन्हें बंद के दायरे से बाहर रखा गया है। राज्य में पेट्रोल पंप भी खुले हैं।
 
राज्य में पुलिसकर्मी शहर के व्यस्त चौराहों पर गश्त करते हुए दिखे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि सप्ताह में 2 दिन बंद का निर्णय राज्य में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए विशेषज्ञों की सलाह के बाद लिया गया है। राज्य में कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 1,449 है और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 62,964 है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: क्या कांग्रेस को चिढ़ाने के लिए उसके मुख्यालय के सामने लगी Rafale की रेप्लिका, जानिए पूरा सच...