Coronavirus: जंग हुई मंद, अब तक 3.8 लाख लोगों ने ही ली तीसरी खुराक

Webdunia
सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (09:54 IST)
नई दिल्ली, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश में अब तक 3.8 लाख लोगों ने ही वैक्सीन की तीसरी डोज यानी प्रिकॉशनरी डोज लगवाई है। इनमें से 51 फीसदी लोगों ने पिछले 4 दिनों में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई है।

इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से मिली है। बता दें कि 10 अप्रैल से 18 साल से 60 साल के बीच के लोगों के लिए वैक्सीन की तीसरी डोज की शुरुआत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 14 दिनों में देशभर में 18-59 आयु वर्ग के 3,87,719 लोगों को वैक्सीन की तीसरी खुराक दी गई है, जिसमें 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच में 1.98 लाख लोगों को तीसरी डोज दी गई है।

पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 18-59 आयु समूह वाले जितने लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगी है, उनमें आधे से अधिक लोग तो मेट्रो शहरों वाले राज्यों के हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी ज्यादातर वही लोग तीसरी डोज ले रहे हैं, जो या तो विदेश ट्रेवल करने वाले हैं या फिर जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा की मानें तो बीते 14 दिनों में 54 फीसदी वैक्सीन (तीसरी डोज) दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में ही लगी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर इन्हीं शहरों में स्थित हैं।

डेटा की मानें तो राजस्थान में 5500 तो मध्य प्रदेश में 5290 और झारखंड में 5290 लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज लगी है। वहीं, बिहार में जहां 22,141 तो छत्तीसगढ़ में 532 लोगों को तीसरी डोज लगी है। इसके अलावा, हरियाणा में 19,918 लोगों को तीसरी डोज लगी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख