Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sputnik V 91.4 % तक प्रभावी, गंभीर मामलों में दिखाया 100 प्रतिशत तक असर

हमें फॉलो करें Sputnik V 91.4 % तक प्रभावी, गंभीर मामलों में दिखाया 100 प्रतिशत तक असर
, सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (22:56 IST)
नई दिल्ली। रूस का स्पूतनिक 5 (Sputnik-V) टीका कोरोनावायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने में 91.4 फीसदी असरकारक है और कोरोनावायरस के गंभीर मामलों में इसने 100 फीसदी असर दिखाया है। यह जानकारी सोमवार को टीका निर्माताओं ने दी।
गामलेया सेंटर और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने बयान जारी कर कहा कि Sputnik-V टीका 91.4 फीसदी असरकारी है और यह रिपोर्ट पहला डोज देने के 21 दिनों बाद प्राप्त डाटा के विश्लेषण पर आधारित है। इसने बताया कि टीके ने कोरोनावायरस के गंभीर मामलों में सौ फीसदी असर दिखाया है। बयान में कहा गया कि तीसरे नियंत्रण बिंदु से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर गामलेया सेंटर एक रिपोर्ट तैयार करेगा जिसका इस्तेमाल विभिन्न देशों में Sputnik-V टीके का तेजी से पंजीकरण कराने में किया जाएगा।
रूसी संघ के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुरासको ने कहा कि गामलेया सेंटर टीके के असरकारक होने पर नया आंकड़ा काफी उत्साहजनक है। आज यह हर किसी को पता है कि पूरी दुनिया में व्यापक स्तर पर टीकाकरण के बाद ही महामारी का खात्मा संभव है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में हर देश के लोगों के लिए Sputnik-V सहित प्रभावी एवं सुरक्षित टीके की बराबर पहुंच सुनिश्चित करना ही विदेशी नियामक संस्थाओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का लक्ष्य होना चाहिए।
गामलेया सेंटर के निदेशक एलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा कि तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के दौरान Sputnik-V टीके के परिणाम ने उच्च प्रभावशीलता और स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह सुरक्षा के हमारे विश्वास का समर्थन किया है। आरडीआईएफ के सीईओ किरील दमित्रीदेव ने कहा कि Sputnik-V टीके के क्लीनिकल परीक्षण के तीसरे एवं अंतिम नियंत्रण बिंदु के आंकड़ों के विश्लेषण से टीके की 90 फीसदी से अधिक प्रभावशीलता की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसका इस्तेमाल अन्य देशों में रूसी टीके का तेजी से पंजीकरण कराने की खातिर आवेदन सौंपने में किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन से तनाव के बाद हाई लेवल अलर्ट : CDS ने कहा- सेनाएं जमीन, आसमान और समुद्र में हर चुनौती के लिए तैयार