rashifal-2026

‘आईआईटी’ ने तैयार की सतह से वायरस को रोकने वाली ‘इको-फ्रेंडली कोटिंग’

Webdunia
गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (14:32 IST)
नई दिल्ली, वायरल संक्रमण खासतौर पर सर्दी, फ्लू, खसरा और चिकनपॉक्स जैसी कई बीमारियों का कारण बनते हैं। कभी-कभी ये वायरल संक्रमण संभावित रूप से डीहाइड्रेशन, निमोनिया जैसी बीमारियों में भी परिवर्तित हो सकते हैं।

हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर ने एक ऐसी एंटीवायरल कोटिंग तैयार की है, जिसकी मदद से सतह से होने वाले वायरल संक्रमण को रोका जा सकता है। इसे किसी भी प्रकार की सतह पर आसानी से लगाया जा सकता है। यह कोटिंग गैर-रोगजनक वायरस पर अत्यधिक प्रभावी है और पर्यावरण के अनुकूल और पारदर्शी है।

यह नॉन टॉक्सिक सरफेस कोटिंग किसी भी आंतरिक और बाहरी वस्तुओं जैसे कांच की खिड़कियों, लकड़ी और प्लास्टिक के फर्नीचर, वाहनों, ऑटोमोबाइल, दरवाजे के हैंडल, अन्य हैंडल आदि पर आसानी से लगाई जा सकती है। हालांकि कोरोनावायरस के विरूद्ध इस कोटिंग का परीक्षण अभी तक नहीं किया गया है।

शोधकर्ताओं की टीम ने अपनी शोध में पाया कि इस कोटिंग को कई बार धोने के बाद भी इसकी एंटी-वायरल क्षमता में कोई परिवर्तन नही हुआ। इस कोटिंग से बार-बार संपर्क में आने वाली सतहों से वायरल के संचरण को रोका जा सकता है।

शोध में इस एंटी-वायरल कोटिंग ने संतोषजनक परिणाम दिए हैं। इस कोटिंग के निर्माण में सुरक्षित तत्वों का प्रयोग किया गया है जो प्रकृति में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल भी हो जाता है। जबकि गैर-स्टोइकोमेट्रिक अनाकार टाइटेनियम ऑक्साइड के गैर-विषैले और आवश्यक तत्व, जो पृथ्वी की पपड़ी में उच्च उपस्थिति रखते हैं, इस कोटिंग को संश्लेषित करने में उपयोग किए जाते हैं जो इसे टिकाऊ और एंटी-वायरल बनाते हैं।

कमरे के तापमान पर स्केलेबल रेडियो फ़्रीक्वेंसी मैग्नेट्रोन स्पटरिंग फ़ैब्रिकेशन तकनीक इसकी लागत-प्रभावशीलता में परिणत होती है। इसके अलावा, यह लगभग 45 नैनोमीटर मोटा है जो सभी प्रकार की सतहों पर आसानी से मिश्रित हो सकता है।

शोध से जुड़ी प्रोफेसर एमिला पांडा ने कहा कि इस कोटिंग द्वारा दिखाए गए समग्र परिणाम आशाजनक हैं। पारदर्शी, कोस्ट-इफेक्टिव और पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण, यह आने वाले दिनों में व्यावसायीकरण के लिए काफी बड़ी क्षमता रखता है। टीम फिलहाल इस कोटिंग का विभिन्न वायरल और बैक्टीरिया स्ट्रेन्स पर परीक्षण करने की प्रक्रिया में है।

हालांकि बाजार में अन्य कई एंटी वायरल कोटिंग मौजूद हैं जिनका प्रयोग वायरस को निष्क्रिय करने के लिए किया जाता हैं। यह एंटी वायरल कोटिंग तांबे या चांदी के आयनों को मुख्य तत्व के रूप में उपयोग करती हैं। तांबा एक टॉक्सिक पदार्थ है और गैर-पारदर्शी भी है, जिससे बंद जगहों पर इसका प्रयोग चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

इस नए एंटी-वायरल कोटिंग को बनाने वाली शोधकर्ताओं की टीम में मटिरियल्स इंजीनियरिंग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर एमिला पांडा, सहायक प्रोफेसर अभय राज सिंह गौतम, बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग विभाग से प्रोफेसर विरुपक्षी सोपिना और शोध छात्रों में निशाबेन एम पटेल और रवि तेजा मित्तिरेड्डी शामिल है।

टीम ने इस एंटी-वायरल सतह कोटिंग और इसकी कोटिंग प्रक्रिया के लिए एक भारतीय पेटेंट भी दायर किया है। यह शोध अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल एल्सेवियर के जर्नल ऑफ अलॉयज एंड कंपाउंड्स में प्रकाशित किया गया है।(इंडिया साइंस वायर)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

IPAC ऑफिस पर ED की रेड से गर्माई पश्चिम बंगाल की सियासत, फाइल उठा ले गईं ममता बनर्जी, अब किया विरोध मार्च का ऐलान

Turkman Gate : अफवाह, पत्थरबाजी और साजिश, तुर्कमान गेट हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे

E-Passport भारत में लॉन्च, कौन कर सकता है एप्लाई, कितनी है फीस, कैसे होती है प्रोसेस, किन डॉक्टूमेंट्‍स की जरूरत, क्या है फायदा, सारे सवालों के जवाब

नहीं जानते कब वह रेप कर दे, तो क्या सभी पुरुषों को जेल में डाल दें

ट्रंप की ग्रीनलैंड 'कब्जे' की धमकी से NATO में हड़कंप: क्या टूटने की कगार पर है सैन्य गठबंधन?

सभी देखें

नवीनतम

योगी मॉडल का कमाल, UP ग्लोबल आईटी हब बनने की ओर अग्रसर, निर्यात और रोजगार में बढ़ोतरी

बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा सख्‍त

LIVE: ईडी रेड पर बंगाल की राजनीति में बवाल, आज कोलकाता में ममता का मार्च

MP के 799 स्कूलों का चयन PM Shri Scheme में, बनेंगे आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केंद्र

CM डॉ. यादव ने असम में किया सुआलकुची का दौरा, रेशम उत्पादन की प्रक्रिया को करीब से देखा

अगला लेख