जरूरतमंदों के लिए मास्क बनाने में जुटे ताइक्वांडो चैंपियन बच्चे

Webdunia
रविवार, 12 अप्रैल 2020 (16:46 IST)
बहराइच (उप्र)। कोरोना वाइरस (Corona virus) संकट के मद्देनजर फेस मास्क की कमी दूर करने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो स्वर्ण पदक विजेता भाई-बहन ने एक पहल की है और वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर मास्क बना रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो बाल वर्ग में स्वर्ण पदक विजेताओं अंश श्रीवास्तव (11) और उसकी बहन आंशी श्रीवास्तव (13) ने हमउम्र चचेरे—ममेरे भाई—बहनों और दोस्तों के साथ मिलकर घर में ही फेस मास्क बनाना शुरू किया है।

बहराइच के अंश ने वर्ष 2016 में काठमांडू में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो बाल वर्ग में स्वर्ण पदक और 2017 में भूटान में कांस्य पदक जीता था। अंश की बहन आंशी ने वर्ष 2016 में काठमांडू और 2017 में भूटान में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। दोनों बच्चों को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है।

अंश ने बताया कि उनका चार दिन में 500 मास्क बनाकर उन्हें मुफ्त बांटने का लक्ष्य है। सबसे अहम बात यह है कि इस काम में सामाजिक दूरी बनाए रखने का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार तक 100 मास्क बनाकर जरूरतमंदों को मुफ्त बांटे भी जा चुके हैं।

इस काम में उनके परिवार के अन्य बच्चे और दोस्त मदद कर रहे हैं। बच्चों ने बताया कि उन्हें यह सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा अपने पिता आलोक श्रीवास्तव से मिली। आलोक भी राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज रह चुके हैं।

भाजपा सांसद अक्षैवर लाल गोंड, विधायक सुरेश्वर सिंह और सुभाष त्रिपाठी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई से जुड़ने के लिए पत्र लिखकर बच्चों के इस कार्य की सराहना की है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब में भारी बारिश के बाद आपातकाल, 24 घंटे में 30 लोगों की मौत, 6 जिलों में सबसे ज्यादा तबाही

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की का बड़ा फैसला, यूलिया को बनाया नया प्रधानमंत्री

कौन हैं मरांग बुरु और क्या है झारखंड के आदिवासियों का इनसे संबंध, विवाद भी है

बिहार चुनाव में 3 दशक बाद फिर गूंज रहे ‘भूरा बाल साफ करो’ के नारे से लालू यादव का क्या है कनेक्शन?

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट

अगला लेख