चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह 12 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
स्टालिन ने मंगलवार को ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने खुद को क्वारनटाइन कर लिया था। उन्होंने सभी से मास्क लगाने और कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2,269 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब तक 35 लाख 8 हजार 526 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 34 लाख 52 हजार 216 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 18 हजार 282 एक्टिव मरीज हैं जबकि 38 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।