Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु में Corona के 15108 नए मामले, 374 संक्रमितों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु में Corona के 15108 नए मामले, 374 संक्रमितों की मौत
, रविवार, 13 जून 2021 (00:07 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 15,108 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,39,705 हो गई। वहीं 374 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 29,280 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से 27,463 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21,48,352 हो गई। यहां अब 1,62,073 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में कोयंबटूर से सबसे ज़्यादा 1,982 नए मामले सामने आए हैं।

कर्नाटक में Corona के 9785, तेलंगाना में 1771 और गोवा में 472 नए मामले : कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के शनिवार को कर्नाटक में 9,785, तेलंगाना में 1,771 और गोवा में 472 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 9,785 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27.57 लाख हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में बीमारी से और 144 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 32,788 हो गई।

विभाग ने बताया कि दिन में 21,614 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जो कि नए दैनिक मामलों से ज्यादा है। विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में अब तक 25,32,719 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,91,796 मरीजों का उपचार चल रहा है। उसने बताया कि 9,785 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 2,454 नए मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से सामने आए हैं।
ALSO READ: बड़ा खुलासा, Coronavirus का डेल्टा वेरिएंट अल्फा से 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक
उधर तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 1,771 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,089 हो गई। वहीं, 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,469 हो गई।

राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा 171 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद नलगोंडा से 157 और खम्मम जिले से 149 मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 5,76,487 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 22,133 का इलाज चल रहा है।
ALSO READ: नाखून कुछ बदले-बदले से लगें तो सावधान हो जाइए, कहीं Coronavirus की चपेट में तो नहीं
इस बीच, गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 472 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,048 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 15 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,914 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में 601 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,54,077 हो गई। राज्य में अब 5,057 मरीजों का उपचार चल रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतिशबाजी से भड़के हाथी ने उत्पात मचाया, दूल्हा बग्घी छोड़ भागा