Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तमिलनाडु में एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया पूर्ण लॉकडाउन, पढ़िए गाइडलाइन

हमें फॉलो करें तमिलनाडु में एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया पूर्ण लॉकडाउन, पढ़िए गाइडलाइन
, शनिवार, 22 मई 2021 (20:03 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु की सरकार ने शनिवार को कोविड-19 की वजह से राज्य में लागू लॉकडाउन की मियाद एक सप्ताह और बढ़ाने की घोषणा की। राज्य में पूर्व में घोषित लॉकडाउन 24 मई को समाप्त हो रहा था।
 
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सरकार के इस फैसले की घोषणा अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सा विशेषज्ञों और सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों वाली विधायिका समिति की बैठक के बाद की।
स्टालिन ने बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन को 24 मई से अगले एक सप्ताह के लिए बिना किसी ढील के बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाबंदियां सोमवार से प्रभावी होंगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों के हित के लिए दुकानें शनिवार को रात 9 बजे तक और रविवार को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी जबकि बाकी दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बयान के मुताबिक अंतर जिला बस सेवा शनिवार और रविवार को उपलब्ध रहेंगी। सरकार के मुताबिक दवा की दुकाने विस्तारित लॉकडाउन में खुली रहेंगी और दूध, पानी और अखबारों का वितरण जारी रहेगा।
 
स्टालिन ने कहा कि राज्य का बागवानी विभाग सुनिश्चित करेगा कि फल और सब्जियों की आपूर्ति सचल बिक्री केंद्रों के माध्यम से लोगों तक हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माउंट एवरेस्ट : 100 पर्वतारोही और सहायक कर्मी Corona से संक्रमित, 408 पर्वतारोहियों को मिला था परमिट