'टीबी आरोग्य साथी' ऐप बनेगा मरीजों का हमदर्द

अवनीश कुमार
मंगलवार, 25 मई 2021 (22:42 IST)
कानपुर। टीबीमुक्त भारत अभियान में अब 'टीबी आरोग्य साथी' एप काफी मददगार साबित होगा। इसके जरिए टीबी रोग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। क्षय रोगी अपने इलाज से लेकर सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद की जानकारी को ट्रैक कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने 'टीबी आरोग्य साथी' एप जारी किया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जहां टीबी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध होगी। इसकी सहायता से जिस टीबी के मरीज का उपचार चल रहा होगा, वह यूजर आईडी की सहायता से लॉग इन करके अपना ट्रीटमेंट भी ट्रैक कर सकते हैं।

ALSO READ: सिंगल शॉट वैक्सीन लांच करेगी मॉडर्ना, भारत को 5 करोड़ डोज देगी फाइजर
 
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एपी मिश्रा ने बताया कि एप के माध्यम से टीबी परीक्षण और उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंचने और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टीबी से संबंधित समस्त जानकारी, टीबी जांच एवं उपचार की नजदीकी सुविधा, टीबी के जोखिम का आकलन करने के लिए स्क्रीनिंग टूल, पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। इससे इलाज भी आसान होगा।



ALSO READ: एक साथ हुआ ब्लैक-व्हाइट फंगस, डॉक्टर भी हैरान
 
ऐसे करें इस्तेमाल: एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर टीबी 'आरोग्य साथी' सर्च कीजिए, इंस्टॉल पर क्लिक कीजिए। एप इंस्टॉल करने के बाद ओपन कीजिए और रजिस्टर नाऊ पर क्लिक कीजिए। एप लोकेशन, ब्लूटूथ समेत कुछ परमिशन के लिए कहेगा, सभी को एलाऊ कर दीजिए। अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए, नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन कीजिए। अब अपना नाम, उम्र, प्रोफेशन भरना होगा। इसके बाद एप मोबाइल पर एक्टिवेट हो जाएगा।

 
एप के जरिए मिलेंगी यह सुविधाएं: टीबी संबधी सवाल पूछ सकते हैं। टीबी के लक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टीबी रोग के प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टीबी मरीजों के लिए सही पोषण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टीबी मरीज अपना ट्रीटमेंट ट्रैक कर सकते हैं और अपने खाते में आने वाली राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कनाडाई PM ने फिर उगला जहर, जस्टिन ट्रूडो ने निज्‍जर पर अब क्‍या कहा?

मेरी मां के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल भी नहीं दिया गया, आखिर क्यों छलक उठा रक्षा मंत्री का दर्द

SBI ने EC को Electoral bonds पर दी गई डीटेल RTI में देने से किया इनकार, दिया इन 2 धाराओं का हवाला

हिन्दुस्तान में गरीबी होगी खत्म, महिला के खाते में आएंगे 1 लाख रुपए, राजस्थान में बोले राहुल गांधी

Apple ने 92 देशों के iPhone यूजर्स को जारी की चेतावनी, स्पाइवेयर अटैक को लेकर किया अलर्ट

राजनीति के खेत में हेमा मालिनी ने साड़ी पहनकर काटी फसल

भाजपा ने बंगाल को बताया आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह, CM ममता ने किया पलटवार

भारतीय वायुसेना की तत्परता, घने अंधेरे में जवान को दिल्ली लाए और अस्पताल ने जोड़ा कटा हाथ

राजगढ़ लोकसभा सीट पर आज से नामांकन, बड़ा सवाल दिग्विजय सिंह करा सकेंगे 400 नामांकन?

धार लोकसभा सीट पर कांग्रेस बदल सकती है उम्मीदवार, जयस नेता पर दांव लगाने की तैयारी !

अगला लेख