Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Coronavirus से बुरी तरह प्रभावित न्‍यूयॉर्क शहर में सोमवार से हो रही शुरुआत

हमें फॉलो करें Coronavirus से बुरी तरह प्रभावित न्‍यूयॉर्क शहर में सोमवार से हो रही शुरुआत
, मंगलवार, 9 जून 2020 (00:41 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी का केंद्र रहे न्यूयॉर्क शहर की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की सोमवार को शुरुआत होगी। अनलॉक के पहले चरण के तहत करीब 4 लाख कर्मचारी 100 दिनों बाद दोबारा काम शुरू करेंगे।

कोरोनावायरस से मची तबाही के कारण न्यूयॉर्क शहर को मार्च के मध्य से बंद कर दिया गया था। यहां अब तक दो लाख से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और करीब 22,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने रविवार को कहा, न्यूयॉर्क शहर ने सभी मानकों को पूरा किया है। हम कल से न्यूयॉर्क शहर को पहले चरण के लिए खोलने जा रहे हैं। ऐसा ही होगा। जब हम न्यूयॉर्क शहर में पहले चरण की शुरुआत करेंगे, याद खरिए न्यूयॉर्क शहर में ही सबसे अधिक मामले थे।

न्यूयॉर्क शहर में ही सबसे घनी आबादी है।वॉइस ऑफ अमेरिका (वीओए) के अनुसार कोरोनावायरस से न्यूयॉर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ था और राज्य की आर्थिक सेहत काफी खराब हो गई, और संघीय सरकार की उल्लेखनीय मदद के बिना उसने इस स्थिति से उबरने में कामयाबी पाई है।

उन्होंने कहा कि हालांकि न्यूयॉर्क शहर में 46 वर्षीय अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का व्यापक विरोध देखा गया है और हम चिंतित हैं कि इन विरोधों से वायरस का प्रकोप बढ़ सकता है।न्यूयॉर्क शहर प्रतिदिन 35,000 परीक्षण करेगा और प्रदर्शनों से संक्रमण बढ़ने की आशंका के बारे में लगातार निगरानी की जाएगी।
न्यूयॉर्क शहर के भवन विभाग ने संपत्तियों के मालिकों और ठेकेदारों के लिए नए कोविड-19 सुरक्षा दिशानिर्देश भी जारी किए। पहले चरण के तहत 33,556 गैर-आवश्यक निर्माण स्थलों को फिर से खोलने की मंजूरी दी गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में कई स्थानों पर मॉल, धार्मिक स्थल खुले, कम रही लोगों की संख्या