Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोविड टीका ट्रॉयल में भाग लेने वालों को कोविन के जरिए मिलेगा प्रमाणपत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोविड टीका ट्रॉयल में भाग लेने वालों को कोविन के जरिए मिलेगा प्रमाणपत्र
, बुधवार, 28 जुलाई 2021 (00:07 IST)
मुख्‍य बिंदु
  • कोविड टीका ट्रॉयल वालों को मिलेगा प्रमाणपत्र
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का फैसला
  • कोविन कोविड टीकाकरण पंजीकरण के लिए है एक वेब पोर्टल
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जिन लोगों ने कोविड के टीके के परीक्षणों में हिस्सा लिया था और जिन्हें प्लेसबो (प्रायोगिक दवा) नहीं, बल्कि टीके दिए गए थे, उन्हें कोविन के तहत कवर कर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्लेसबो एक ऐसा पदार्थ या उपचार है जिसका कोई चिकित्सीय महत्त्व नहीं है।

 
एक सवाल के जवाब में कहा कि क्या टीके के नैदानिक परीक्षण में भाग लेने वाले लोगों को कोविन द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा, मंत्रालय में संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने कहा कि टीका परीक्षणों में भाग लेने वाले लोगों को पेपर सर्टिफिकेट दिए गए थे, लेकिन बाद में सवाल उठा कि क्या उन्हें कोविन के तहत भी कवर किया जाना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किया गया है।

 
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमने आईसीएमआर से हमें उन लोगों की सूची देने के लिए कहा है जिन्होंने नैदानिक ​​परीक्षणों में भाग लिया और उस सूची के आधार पर, कोविन पर उनके लिए प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। नैदानिक ​​परीक्षणों में, कुछ लोगों को प्लेसबो दिया जाता है जबकि कुछ को टीका दिया जाता है इसलिए प्रमाण पत्र केवल उन्हीं लोगों के बनेंगे, जिन्हें टीके लगाए गए थे।  कोविन कोविड टीकाकरण पंजीकरण के लिए एक वेब पोर्टल है। यह एक व्यक्ति को टीके की खुराक लेने पर एक डिजिटल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं कर्नाटक के नए CM बसवराज बोम्मई? जिनकी येदियुरप्पा करते हैं प्रशंसा, ऐसा है राजनीतिक सफर