Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में गरबा खेलकर Corona संक्रमित हुए मरीजों का इलाज नहीं करने की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात में गरबा खेलकर Corona संक्रमित हुए मरीजों का इलाज नहीं करने की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (01:26 IST)
अहमदाबाद। देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस (CoronaVirus) संक्रमित राज्यों में शुमार गुजरात (Gujarat) के लिए आने वाले दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं क्योंकि सरकार नवरात्रि (Navratri) के दौरान गरबा (Garba) के लिए रियायतें देने पर विचार कर रही है। दूसरी तरफ डॉक्टर एसोसिएशन सरकार के विचार से नाराज नजर आ रहा है। अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि गरबा खेलकर जो लोग कोरोना संक्रमित होंगे, उनका इलाज नहीं किया जाएगा।
 
यूं देखा जाए तो गुजरात में इस वक्त सोशल मीडिया में एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है। इस संदेश में कहा जा रहा है कि यदि नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने से कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो जाता है, उसका उपचार नहीं करेंगे। अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन कथित तौर पर गरबा की मंजूरी के खिलाफ है। 
 
अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह नवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं को गरबा खेलने की अनुमति न दे। दूसरी ओर डेकोरेटर्स और गरबा आयोजक काम धंधा न होने के कारण सरकार पर दबाव डाल रहे हैं कि उन्हें गरबों को आयोजित करने की अनुमति प्रदान करे। सरकार अब इस दुविधा में है कि गरबा की अनुमति दे या नहीं?
 
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक संदेश में कहा गया है कि जब सरकार नवरात्रि की अनुमति देने का इरादा रखती है तो डॉक्टरों को गरबा खेलने या गरबा ग्राउंड पर जाकर पॉजिटिव होने पर कोरोना का इलाज करने में असमर्थता या अक्षमता दिखाने का पूरा अधिकार है। चिकित्सा पेशे और उनके जीवन की सराहना करें और उन्हें महत्व दें जो मार्च से कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में उभरे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका पादुकोण, रतन टाटा सहित अन्य हस्तियां साझा करेंगी अपनी सफलता का राज