भोपाल को छोड़कर पूरे मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

विकास सिंह
गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (17:28 IST)
भोपाल। देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत से पहले वैक्सीनेशन की तैयारियों को आखिरी तौर तौर पर परखने के लिए शुक्रवार को पूरे देश में वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया जाएगा। देश भर में होने वाले ड्राईरन को लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के वीडियो कॉफ्रेंस के साथ बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को महाभियान बताते हुए कहा कि इसकी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई  है। 
ALSO READ: मध्यप्रदेश में लोगों तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन,स्टोरेज से वैक्सीनेशन तक का Exclusive प्लान
मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में कोराना वेक्सिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के मुताबिक कोविड-19 की वैक्सीनेशन के पूर्व रिहर्सल के तौर पर तैयारियों को परखने भोपाल में 2 जनवरी के सफल आयोजन के बाद अब  कल प्रदेश के शेष सभी 51 जिलों में ड्राई रन किया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रदेश में 4 स्थानों भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर और इंदौर में कोल्ड चैन स्टोर तैयार किया है। पहले  इन स्टोर  में स्वीकृत वैक्सीन का भंडारण होगा। यहां से वैक्सीन को  संभाग,संभाग से जिलों और जिलों से पी.एच.सी. में बनाए गए कोल्ड चेन स्टोर में भेजा जायगा।  यहां से वैक्सीन सीधे टीकाकरण केंद्र पर पहुँचाई जाएगी, जहां पर पहले से रजिस्टर्ड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। 
ALSO READ: Corona Vaccine कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन से जुड़े आपके 10 सवाल
पहले चरण में सभी हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होगा। प्रदेश में ऐसे हेल्थ वर्कर की संख्या 4 लाख है। इनको  कोविन प्लेटफार्म  पर रजिस्टर्ड किया गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जिस दिन और जिस समय वैक्सीन लगाया जाना है, उसको कोविन प्लेटफार्म  के माध्यम से उसके रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर  पर एस.एम.एस. के द्वारा सूचना दी जाएगी।  
ALSO READ: आखिर कैसे Coronavirus को बेदम करेगा Co-Win,पढ़ें Special Report
एक सेशन में एक वैक्सीन केन्द्र पर 100 लोगों को वैक्सीन दी जायेगी। टीकाकरण केन्द्र में 3 कक्ष होंगे,पहला कक्ष-प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा कक्ष-टीकाकरण कक्ष और तीसरा कक्ष-ऑब्जरवेशन कक्ष होगा। टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण दल में 4 वैक्सीन ऑफीसर होंगे। प्रदेश में टीकाकरण के लिये 1158 कोल्ड चेन स्टोरेज हैं। इसके साथ जिलों में ब्लॉक लेवल तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए 51 इन्सुलेटेंड वैक्सीन वैन को रखा गया है। इसके साथ ही वैक्सीन के संग्रहण और सुरक्षित रखने के लिए 411 डीप फ्रीजर,आठ वॉक इन फ्रीजर (walk-in-freezers) और आठ ही वॉक-इन-कूलर (walk-in-coolers) केंद्र से मगाएं गए है। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

iPhone 15 हुआ सस्ता, जानिए क्या 128 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत

Tsunami: हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी को घटाकर बदला परामर्श में

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

नड्डा ने याद दिलाए कांग्रेस राज के 10 साल, बताया आतंकी हमलों पर कैसा था सरकार का रिएक्शन?

क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान

अगला लेख