Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुस्तक का दावा, ट्रंप ने Coronavirus जोखिम को तवज्जो नहीं दी ताकि लोग घबराएं नहीं

हमें फॉलो करें पुस्तक का दावा, ट्रंप ने Coronavirus जोखिम को तवज्जो नहीं दी ताकि लोग घबराएं नहीं
, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (11:20 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक जाने-माने पत्रकार की नई किताब में दावा किया गया है कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने घातक कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को सार्वजनिक तौर पर इसलिए तवज्जो नहीं दी, क्योंकि वे लोगों में घबराहट पैदा नहीं करना चाहते थे।
खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब 'रेज' 15 सितंबर से दुकानों पर उपलब्ध होगी। वुडवर्ड ने इस किताब के कुछ अंश और ट्रंप के साक्षात्कार के कुछ हिस्से बुधवार को जारी किए। पत्रकार ने 'द वॉशिंगटन पोस्ट' को एक रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई है जिसके अनुसार ट्रंप ने मार्च में बुडवर्ड से कहा था कि मैं हमेशा इसे कम महत्व देना चाहता था। मैं अब भी इसे तवज्जो नहीं देना चाहता, क्योंकि मैं लोगों में घबराहट पैदा नहीं करना चाहता।
 
ट्रंप ने 7 फरवरी को एक अन्य साक्षात्कार में पत्रकारों से कहा था कि कोरोनावायरस बहुत घातक फ्लू है और यह हवा से भी फैल सकता है। इस साक्षात्कार की ऑडियो क्लिप 'द वॉशिंगटन पोस्ट' ने जारी की है। किताब के अनुसार ट्रंप ने वुडवर्ड से कहा था कि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी और आर्थिक संकट से अवश्य जीतेंगे।
ट्रंप ने महामारी के खतरों को सार्वजनिक तौर पर तवज्जो नहीं देने के अपने फैसले का बुधवार को बचाव किया और लोगों से झूठ बोलने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे नहीं चाहते थे कि उनके देश के लोग घबरा जाएं।
 
इस बीच ट्रंप के साक्षात्कार के अंश देरी से जारी करने के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे वुडवर्ड ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए समय चाहिए था कि ट्रंप ने जो टिप्पणियां की थीं, वे सही थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID19 : मध्‍यप्रदेश में बढ़ा संकट, महाराष्ट्र ने रोकी ऑक्सीजन की सप्‍लाई