उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना (Corona) के 16 नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 235 हो गई। वहीं, दो मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार दो मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 43 से बढ़कर 45 हो गई, जबकि 16 पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 235 तक पहुंच गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दो दिन पूर्व दिए थे। विभिन्न व्यक्तियों को जारी किए गए लॉकडाउन एवं कर्फ्यू पास एवं वाहन पास निरस्त कर दिए हैं। नगर निगम सीमा क्षेत्र में आमजन का घर से निकलना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इस दौरान केवल मीडियाकर्मियों को उनके संस्थान द्वारा जारी परिचय-पत्र के आधार पर कार्य हेतु आवागमन की अनुमति है। वहीं, आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना, खाद्यान्न, गैस सिलेंडर, पेयजल, दूध आदि घर पहुंच सेवा में लगे व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों तथा अनुमति प्राप्त गतिविधियों से संबंधित व्यक्तियों को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी कर्फ्यू पास से आवागमन की अनुमति रहेगी। (वार्ता)