स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- 180 जिलों में 7 दिनों से Corona का एक भी नया मामला नहीं...

Webdunia
शनिवार, 8 मई 2021 (21:32 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि देश के 180 जिलों में पिछले 7 दिनों के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। महामारी के हालात पर चर्चा के लिए हुई मंत्री समूह की 25वीं बैठक को ऑनलाइन संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों में से 1.34 फीसदी आईसीयू में भर्ती हैं, 0.39 फीसदी वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 3.70 फीसदी मरीज ऑक्सीजन सहायता पर हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 180 जिलों में पिछले सात दिनों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। इसी तरह, 18 जिलों में पिछले 14 दिनों में, 54 जिलों में 21 दिनों में और 32 जिलों में पिछले 28 दिनों में संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि देशभर में कोविड-19 के 4,88,861 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं जबकि 1,70,841 मरीज वेंटिलेंटर पर हैं और 9,02,291 मरीज ऑक्सीजन सहायता पर हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्यमंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बैठक में हिस्सा लिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

हर्षवर्धन ने मंत्री समूह को सूचित किया कि देशभर में शनिवार तक कोविड-19 टीके की 16.73 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें शुक्रवार को दी गईं 23 लाख से अधिक खुराकें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, राज्यों को अब तक टीके की कुल 17,49,57,770 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से 16,65,49,583 का उपयोग हो चुका है, जबकि 84,08,187 खुराकें अभी भी राज्यों के पास उपलब्ध हैं।
ALSO READ: Coronavirus: स्‍कि‍न में हो रहे ये बदलाव भी हो सकते हैं कोरोना के लक्षण
कुल 53,25,000 खुराकों की आपूर्ति की जानी है और इन्हें जल्द ही राज्यों को पहुंचाया जाएगा।भारत में की जा रही जांचों का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि देश की क्षमता प्रतिदिन 25,00,000 नमूनों की जांच करने की हो गई है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक कुल 30,60,18,044 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटे के दौरान हुई 18,08,344 जांच शामिल हैं।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination : कोरोना वैक्सीन से पहले और बाद में बिल्कुल न करें ये 7 काम
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने देश के कोविड प्रक्षेपवक्र पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने टियर-2,3 श्रेणी के क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़ने की सूरत में अस्पताल के बुनियादी ढांचा विकास और जांच में बढ़ोतरी की आवश्यकता एवं महत्व पर जोर दिया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख